इन किसानों को नहीं मिलेगी PM Kisan Yojana की 12वीं किश्त, करवाना होगा यह काम

हरिभूमि न्यूज : रेवाड़ी
रेवाड़ी के डीसी अशोक कुमार गर्ग ने किसानों से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ( Prime Minister Kisan Samman Nidhi Scheme ) के तहत ई-केवाईसी ( e-KYC ) अपडेट करवाने का आहवान किया है। अन्यथा उन्हें इस योजना के तहत 12वीं किश्त रिलीज नहीं की जाएगी। डीसी ने कहा कि किसान सम्मान निधि योजना के तहत जिले में अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने इस अवधि के दौरान योजना के तहत किसी किसान का नया रजिस्ट्रेशन न करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी इस बारे में गांवों में मुनादी करवाना भी सुनिश्चित करें। किसानों को इस दौरान यह जानकारी अवश्य दी जाए कि उन्हें अपना ईकेवाईसी अपडेट करवाना अनिवार्य है अन्यथा उन्हें इस योजना के तहत 12वीं किस्त का लाभ नहीं दिया जाएगा।
डीसी ने बताया कि किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम के तहत सालाना 6,000 रुपए दिए जाते हैं। इसका भुगतान 2000-2000 रुपए की तीन किस्तों में किया जाता है। यह पैसा सरकार द्वारा सीधा किसानों के खाते में ट्रांसफर किया जा रहा है। केंद्र सरकार द्वारा अभी तक इस योजना के तहत 11 किस्त जारी की जा चुकी हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS