PM Kusum Yojana : 75 प्रतिशत अनुदान पर सोलर पंप दिया जाएगा, 15 मई तक कर सकते हैं आवेदन

PM Kusum Yojana : 75 प्रतिशत अनुदान पर सोलर पंप दिया जाएगा, 15 मई तक कर सकते हैं आवेदन
X
इन आवेदकों को नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग के पोर्टल पर पीएम कुसुम डॉट हरेडा डॉट जीओवी डॉट इन पर सोलर पंप का प्रकार व चयन निश्चित कर आवेदन कर सकते हैं।

जींद। जिन किसानों ने बिजली आधारित कृषि ट्यूबवेल के लिए डिस्कोम (यूएचबीवीएन/डीएचबीवीएन) में आवेदन किया था। अब इन किसानों को पीएम कुसुम योजना के तहत 75 प्रतिशत अनुदान पर सोलर पंप दिया जाएगा।

इन आवेदकों को नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग के पोर्टल पर पीएम कुसुम डॉट हरेडा डॉट जीओवी डॉट इन पर सोलर पंप का प्रकार व चयन निश्चित कर आवेदन कर सकते हैं। आवेदक की मौजूदा एप्लीकेट आईडी जो बिजली आधारित कृषि ट्यूबवेल कनेक्शन का आवेदन करने पर प्राप्त हुई थी वह इस पोर्टल पर आवेदन कर्ता की यूजर आईडी होगी और इसमें दर्ज करवाए गए मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी से चयन कर सकेंगे। मूल्य निर्धारण के उपरांत आवेदक इसी पोर्टल पर जाकर सरकार द्वारा सूचीबद्ध कंपनी का चयन कर लाभार्थी हिस्सा जमा करवा सकेेंगे। इसकी सूचना पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त होगी। आवेदक 28 अप्रैल से 15 मई तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदक के पास वर्ष 2019 से 2021 तक में बिजली आधारित कृषि ट्यूबवेल के (यूएचबीवीएन/डीएचबीवीएन) आवेदक परिवार पहचान पत्र हो। आवेदक के परिवार के नाम पर बिजली पंप सोलर पंप का कनेक्शन नहीं हो। आवेदक के नाम पर कृषि भूमि की जमाबंदी, फर्द हो। खेत में सूक्ष्म सिंचाई पाइप लाइन स्थापित हो का प्रमाण पत्र या पंप लगाने से पहले स्थापित कर लेंगे।

70 हजार सोलर पंप लगाने का लक्ष्य

वर्ष 2023-24 में सरकार ने 70 हजार सोलर पंप लगाने का लक्ष्य रखा गया है जिसमें प्राथमिकता बिजली आधारित ट्यूबवेल कनेक्शन वाले आवेदकों को दी जाएगी। बचे हुए लक्ष्य को पूरा करने के लिए सरल पोर्टल से भी आवेदन मांगे जाएंगे। आवेदन अधिक जानकारी के लिए एडीसी कार्यालयएजींद से संपर्क कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Railway फाटक बंद होने के विरोध में जनसंगठन हुए एकजुट, प्रशासन को दिया 20 दिन का अल्टीमेटम

Tags

Next Story