PM Kusum Yojana : 75 प्रतिशत सब्सिडी पर मिलेंगे सोलर पंप, 12 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं किसान

PM Kusum Yojana :  75 प्रतिशत सब्सिडी पर मिलेंगे सोलर पंप, 12 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं किसान
X
किसान अपने खेत के साइज, पानी के लेवल और पानी की जरूरत के अनुसार टाइप और पम्प का चयन करें। इसके बाद आपको उस कैपेसिटी में पैनलबद्ध फर्म में से किसी भी कम्पनी को चुनना होगा। चुनाव से पहले कम्पनियों के बारे में अच्छे से सूचना प्राप्त कर लें।

नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग, हरियाणा ने प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महा अभियान पीएम कुसुम योजना के तहत 75 प्रतिशत सब्सिडी पर 3 एचपी से 10 एचपी के सोलर पम्प (Solar Pump) के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए है। सोलर सिस्टम (Solar System) लगवाने के लिए इच्छुक आवेदक सरल हरियाणा पोर्टल पर 28 जून से 12 जुलाई तक अप्लाई कर सकते हैं।

फतेहाबाद के अतिरिक्त उपायुक्त एवं नवीन एवं नवीकरणी ऊर्जा विभाग के मुख्य परियोजना अधिकारी डॉ. ब्रह्मजीत सिंह रांगी ने बताया कि इस वर्ष के लक्षित लाभार्थियों का चयन परिवार की वार्षिक आय व भूमि धारण के आधार पर किया जाएगा। लक्षित लाभार्थी मूल्य निर्धारण के उपरांत सूचीबद्ध कंपनी का चयन करके अपना हिस्सा जमा करवा सकेंगे, जिसकी सूचना उनके मोबाइल नंबर/विभाग की वेबसाइट पर प्राप्त होगी। एडीसी डॉ. ब्रह्मजीत सिंह रांगी ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि किसान अपने खेत के साइज, पानी के लेवल और पानी की जरूरत के अनुसार टाइप और पम्प का चयन करें। इसके बाद आपको उस कैपेसिटी में पैनलबद्ध फर्म में से किसी भी कम्पनी को चुनना होगा। चुनाव से पहले कम्पनियों के बारे में अच्छे से सूचना प्राप्त कर लें।

उन्होंने बताया कि पैनलबद्ध कम्पनियों द्वारा सहमति के उपरान्त कैपेसिटी अनुसार उपभोक्ता को देय राशि का भुगतान करना होगा और किसान किसी भी कम्पनी का चयन कर सकते हैं परन्तु अपरिहार्य परिस्थिति में महानिदेशक हरेडा को आवेदक द्वारा चयनित फर्म को बदलने का अधिकार होगा। कंपनी द्वारा सर्वे के बाद यदि किसान की साइट पंप लगाने के लिए उचित नहीं पाई गयी तो आपके द्वारा जमा की गई राशि बिना ब्याज के वापिस कर दी जाएगी।

ये भी पढ़ें- Farmers News : ऑनलाइन बुकिंग कर ले सकते हैं अमरूद के हिसार सफेदा किस्म के कलमी पौधे

Tags

Next Story