24 को हरियाणा में PM मोदी : अस्पताल का करेंगे उद्घाटन, बनाए जाएंगे 3 हेलीपैड, युद्धस्तर पर सड़कों की रिपेयरिंग शुरू

हरिभूमि न्यूज : फरीदाबाद
आगामी 24 अगस्त को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Pm Modi ) हरियाणा में आएंगे। वे यहां ग्रेटर फरीदाबाद में मां अमृतानंदमयी अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन ने सभी जरूरी तैयारियां अभी से शुरू कर दी हैं। प्रशासनिक अधिकारी प्राय: प्रतिदिन ग्रेटर फरीदाबाद का दौरा कर रहे हैं। अधिकारियों ने सेक्टर-88, सेक्टर-88-89 मास्टर रोड, जैन मंदिर के पास की खाली जमीन को भी देखा। यहां प्रधानमंत्री के हेलीकाप्टर के लिए तीन हेलीपैड बनाए जाने की योजना है। इस रोड के आसपास चारों तरफ बहुमंजिला इमारत बनी हुई हैं। यहां से सीधा 75 मीटर रोड पर प्रधानमंत्री का काफिला आ-जा सकता है। 75 मीटर रोड पर एमवीएन स्कूल के पास अस्पताल में प्रवेश के लिए सडक़ तैयार की जा रही है।
सभी सडक़ें हो जाएंगी दुरुस्त
उद्घाटन से पहले अस्पताल के चारों ओर की सडक़ें चकाचक करने का दावा किया गया है। पिछले दिनों एफएमडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुधीर राजपाल ने अधिकारियों के संग बैठक की थी और फिर शाम को ग्रेफ का दौरा किया था। प्रधानमंत्री के रूट का निरीक्षण किया गया। इस रूट की सडक़ों को बनाने और अतक्रिमण का सफाया करने के आदेश दिए गए।
क्षेत्रवासियों में उत्साह
प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर ग्रेटर फरीदाबाद की सोसायटी में रहने वाले लोगों में काफी उत्साह है। क्षेत्रवासियों ने बताया कि अस्पताल के उद्घाटन को लेकर कई सडक़ों को चकाचक किया जा रहा है। सालों पहले की समस्या का अब समाधान हो रहा है। वैसे भी ग्रेफ में इतना बड़ा अस्पताल बनना बड़ी बात है। इसका सबसे अधिक लाभ सोसायटी वासियों को होगा। साथ ही उनकी मांग यह भी है कि एफएमडीए अधिकारी समूचे ग्रेटर फरीदाबाद की जर्जर सडक़ों की मरम्मत करवाएं तो और अधिक ठीक रहेगा। स्ट्रीट लाइटों को ठीक करें और सीवर लाइनों को दुरुस्त करें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS