पीएम मोदी 28 को रखेंगे MARUTI प्लांट की आधारशिला, घोषणा होते ही खरखौदा में बढ़े प्रॉपर्टी के रेट, इतने करोड़ तक पहुंचे भाव

हरिभूमि न्यूज : खरखौदा ( सोनीपत )
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 28 अगस्त को आईएमटी खरखौदा में मारुति प्लांट की आधारशिला रखेंगे। लगभग 2 वर्षों में यह प्लांट बनकर तैयार हो जाएगा। जबकि 2025 में यहां पर कार उत्पादन शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है। खरखौदा आईएमटी में मारुति कंपनी का प्लांट, आईएमटी का डेवलपमेंट केएमपी के साथ-साथ कुंडली मानेसर पलवल रेल कॉरिडोर, इसके साथ-साथ जम्मू कटरा एक्सप्रेस वे ये सभी योजनाएं वर्ष 2025 तक लगभग पूरी हो जाने की संभावना है। इस तरह के बड़े प्रोजेक्ट शुरू होने के बाद खरखौदा का विकास भी तेजी से होगा।
खरखौदा आईएमटी में मारुति कंपनी का प्लांट लगने के बाद यह क्षेत्र बेंगलुरु व मानेसर की तर्ज पर विकसित होगा। जिससे यहां पर लोगों को विभिन्न श्रेणी के रोजगार के अवसर मिलेंगे। आईएमटी में भारी निवेश के कारण खरखौदा में कई तरह के बदलाव आने वाले समय में देखने को मिलेंगे। जिससे एक तरफ जहां खरखौदा एरिया विश्व के मानचित्र पर उभरेगा, वहीं दूसरी तरफ इस एरिया के लोगों के साथ-साथ एनसीआर युवाओं को भी आईएमटी में किसी न किसी रूप में रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। मारुति कंपनी को ध्यान में रखते हुए यहां पर बड़े-बड़े औद्योगिक घरानों ने जमीन खरीदनी भी शुरू कर दी है। ताकि आने वाले समय में खरखौदा के विकास में भी सार्थक साबित हो सके और अपनी प्लानिंग के हिसाब से खरखौदा को विकसित करने में योगदान दे सकें। बहुत से लोगों ने यहां पर अलग तरह के रोजगार व बदलाव के लिए भी तैयारी शुरू कर दी है। खरखौदा में वाटर पार्क बनाने का काम भी शुरू हो चुका है। इसके अलावा नेशनल हाईवे 334 बी पर ढाबे विकसित होने शुरू हो गए हैं। आने वाले समय में इनकी संख्या और ज्यादा बढ़ेगी।
इसी तरह से खरखौदा रोहतक रोड, मोरखेड़ी रोड पर वेयरहाउस अभी से कंपनियों ने खरीदने शुरू कर दिए हैं। ताकि आने वाले समय में उन्हें भारी कीमतों में जमीन न खरीदनी पड़े । इसके अलावा बहुत सी कंपनियां यहां पर होटल बनाने की तैयारी में जुटी हैं। कोई यहां सोसाइटी डिवेलप करने के लिए प्लान कर रहा है तो कोई छोटा-मोटा उद्योग लगाने की प्लानिंग कर रहा है। नेक्स्ट्रा सिटी कंपनी ने अपने सेक्टर का विस्तार भी कर दिया है। ताकि मारुति कंपनी के साथ होने वाले विकास का फायदा उठा सके। मारुति कंपनी से जुड़े करीब 20 वर्करों ने यहां पर प्लाट भी खरीद लिए हैं। इसके अलावा भी बहुत सी कंपनियां खरखौदा के आसपास गांव में भी जमीन तलाश रही है। खरखौदा की जमीनों का भाव मारुति डिक्लेयर होने से पहले 35 लाख रुपये से 2 करोड़ रुपए प्रति एकड़ रुपये तक था, जो कि अब यह भाव करीब 90 लाख रूपए से लेकर 10 करोड़ तक पहुंच गया है। जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि आने वाले समय में यहां पर जमीनों के भाव में और भी अधिक तेजी आनी है।
करीब 1 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार
खरखौदा आईएमटी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन अध्यक्ष राजीव दहिया का कहना है कि मारुति कंपनी का प्लांट शुरू होने के बाद पहले चरण में खरखौदा आईएमटी से जुड़े उद्योगों के कारण करीब 1 लाख लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से यहां पर रोजगार देने की प्लानिंग की जा रही है। सरकार की 75% योजना के तहत हरियाणा के लोगों को यहां पर अधिक रोजगार मिलेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS