पीएम नरेंद्र मोदी ने दबाया बटन, चले गए देश के नौ करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खाते में 18 हजार करोड़

पीएम नरेंद्र मोदी ने दबाया बटन, चले गए देश के नौ करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खाते में 18 हजार करोड़
X
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वीडियों कान्फ्रेसिंग के जरिए देश व प्रदेश के सभी किसानों (Farmers) को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसान लाभार्थियों के बैंक खाते में 18 हजार करोड़ रुपए हस्तारिंत करने उपरांत सम्बोधित कर रहे थे।

हरिभूमि न्यूज. कुरुक्षेत्र। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से एक बटन दबाकर देश के 9 करोड़ से भी अधिक किसान लाभार्थियों के बैंक खाते में 18 हजार करोड़ रुपये हस्तांतरित किए।

इससे पहले सांसद नायब सिंह सैनी, विधायक सुभाष सुधा व भाजपा के जिला अध्यक्ष राजकुमार सैनी ने स्थानीय पंचायत भवन के सभाागार में वीडियों कान्फ्रंसिंग के जरिए सभी प्रदेशवासियों को सम्बोधित कर रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सवांद को सुना।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वीडियों कान्फ्रेसिंग के जरिए देश व प्रदेश के सभी किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसान लाभार्थियों के बैंक खाते में 18 हजार करोड़ रुपए हस्तारिंत करने उपरांत सम्बोधित कर रहे थे।

थानेसर विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि पीएम किसान योजना के माध्यम से केंद्र सरकार किसानों के खातों में हर चार महीने में 2 हजार रुपये की किश्त क्रेडिट करती है तथा एक साल में कुल 6 हजार रुपये किसानों खातों में भेजे जा रहे हैं।

यह योजना 1 दिसंबर, 2018 को लागू हुई थी, यह फंड सीधे लाभार्थी के बैंक खातों में ट्रांसफर किया जाता है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना केंद्र सरकार द्वारा किसानों के हित में चलाई जा रही स्कीम है।

इसके तहत देश के किसानों को एक साल में 3 किस्त के जरिए 6000 रुपये की आर्थिक सहायता राशि दी जा रही है। अबतक इसकी 7 किस्तें जारी हो चुकी है। यह पैसा सीधे किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर किया जा रहा है।

Tags

Next Story