PM Shri Schools : सोनीपत में सात और स्कूल बनेंगे पीएम श्री, सूची भेजी

Sonipat News : गत वर्ष शिक्षक दिवस पर शुरू की गई केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पीएम श्री (PM Shri Yojana) में जिले के 7 और स्कूलों को शामिल किया जा सकता है। इसके लिये शिक्षा विभाग की ओर से सूची तैयार कर मुख्यालय भेजी गई है। योजना के तहत सभी खंडों में दो-दो स्कूलों को पीएम श्री स्कूल का दर्जा दिया जाना है। हालांकि बेंच मार्क लिस्ट में कथूरा व मुंडलाना खंड के स्कूलों का नाम शामिल नहीं किया गया है। पीएम श्री बनाने के लिए मुख्यालय भेजी गई स्कूलों के नाम की सूची के साथ ही कथूरा व मुंडलाना खंड के स्कूलों की सिफारिश भी भेजी गई है, ताकि आगामी चरण में इन खंडों के स्कूलों का नाम भी बेंच मार्क लिस्ट में शामिल किए जा सकें। पीएम श्री स्कूल बनने के बाद इन स्कूलों में विद्यार्थियों के लिए सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी। शिक्षा अधिकारियों का कहना है कि मुख्यालय से मंजूरी मिलते ही स्कूलों का नाम बदलने व सुविधाएं बढ़ाने की कवायद शुरू कर दी जाएगी।
सहायक परियोजना समन्वयक रूपेंद्र पूनिया ने बताया कि योजना के प्रथम चरण में जिले के तीन स्कूलों राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मुरथल अड्डा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खरखौदा और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अकबरपुर बारोटा को शामिल किया गया था। अब दूसरे चरण के तहत मुख्यालय की तरफ से बेंच मार्क लिस्ट भेजी गई थी, जिसमें जिले भर के 20 स्कूलों का नाम दिया गया था। शिक्षा अधिकारियों ने इन स्कूलों का निरीक्षण करने के लिए सात स्कूलों का चयन पीएम श्री स्कूलों के लिए किया है। उनकी सूची तैयार कर मुख्यालय भेज दी है। मुख्यालय से मंजूरी मिलते ही इन स्कूलों में सुविधाओं को लेकर काम शुरू कर दिया जाएगा।
पीएम श्री के लिए इन स्कूलों का नाम भेजा मुख्यालय
- राई : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, कुंडली
- गन्नौर : राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, दातौली
- गन्नौर : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बेगा
- गोहाना : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, गढ़ी उजाले खां
- मुरथल : राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मुरथल
- मुरथल : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बडोली
- खरखौदा : राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, फरमाणा
तीन पीएम श्री स्कूलों की ग्रांट मंजूर, बजट का इंतजार
प्रथम चरण में जिले के तीन स्कूलों को पीएम श्री स्कूलों का दर्जा दिया गया था। इन स्कूलों में सुविधाएं बढ़ाने के लिए करीब 1.70 करोड़ रुपये की ग्रांट मंजूर हो चुकी है। हालांकि अभी बजट नहीं आया है। शिक्षा अधिकारियों का कहना है कि बजट आते ही स्कूलों में सुविधाएं बढ़ाने की कवायद शुरू कर दी जाएगी। इन स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या के आधार पर नए कक्षा कक्ष, पुराने कमरों की मरम्मत, प्रयोगशाला और शौचालय का निर्माण कार्य कराया जाएगा। तीनों स्कूलों में 15 नए कमरें और 36 कमरों की मरम्मत कराई जाएगी।
मुख्यालय से भेजी गई बेंच मार्क लिस्ट से 7 स्कूलों का चयन कर पीएम श्री बनाने की सिफारिश की गई है। मुख्यालय से मंजूरी मिलने के बाद सुविधाएं बढ़ाने की कवायद शुरू कर दी जाएगी। पहले बनाए गए तीन पीएम श्री स्कूलों में सुविधाएं बढ़ाने के लिए ग्रांट मंजूर हो चुकी है, बजट आते ही काम शुरू कर दिया जाएगा। - जितेंद्र छिक्कारा, जिला परियोजना समन्वयक, सोनीपत
ये भी पढ़ें- सभी सरकारी व गैरसरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए 19 तरह की प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS