ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान नसीबपुर गरीबों को स्वरोजगार शुरू करने की दिखा रहा राह

नारनौल: पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान नसीबपुर की ओर से बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार देने के लिए विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। प्रशिक्षण लेने के बाद इन लाभार्थियों को अपना रोजगार शुरू करने के लिए लोन दिलाने के लिए संबंधित बैंक को भेजा जाता है। जिला में इस वर्ष अब तक 413 बेरोजगारों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डॉ जयकृष्ण आभीर ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 70 फीसदी सीटें गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों के लिए आरक्षित हैं।
उन्होंने बताया कि इसमें कोई भी बेरोजगार युवकध्युवती जिसकी आयु 18 से 45 साल के बीच है वह प्रशिक्षण प्राप्त कर सकता है। प्रशिक्षण के इच्छुक युवक व युवती संस्थान के कार्यालय में पंजीकरण करवा सकते हैं। प्रशिक्षण के लिए दाखिला पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा।
प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए प्रार्थी को आधार कार्ड, राशन कार्ड की छायाप्रति तथा ईमेल आईडी एवं चार पासपोर्ट साइज फोटो लाना आवश्यक है। बेरोजगार अपना रजिस्ट्रेशन संस्थान के कार्यालय धरसूं रोड़ नसीबपुर में करा सकते हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रम संस्थान की ओर से निशुल्क करवाए जाते हैं तथा संस्थान द्वारा प्रशिक्षणार्थियो की भोजन, ट्रेनिंग मैटीरियल, स्टेशनरी आदि की व्यवस्था भी निशुल्क की जाती है। दाखिला पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जाता है। प्रशिक्षण अवधि के दौरान ही प्रशिक्षणार्थी का ऋण आवेदन पत्र सम्बन्धित बैंकों में स्वीकृति के लिए भेज दिए जाते हैं।
इन क्षेत्रों में कर सकते हैं कोर्स
ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान की ओर से डेयरी पालन एवं जैविक खाद निर्माण, मधुमक्खी पालन, मशरूम कल्टीवेशन, ब्यूटी पार्लर, सिलाई कढ़ाई, सॉफ्ट टॉयज मेकर व सेलर, घरेलू विद्युत उपकरण रिपेयरिंग, मोबाइल रिपेयरिंग, कंप्यूटराइज्ड अकाउंटिंग, पापड़ व अचार बनाना, एसी, फ्रिज व कुलर रिपेयरिंग आदि अनेक उद्यमिता विकास कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS