हिसार : नाबालिग युवती के साथ भागे युवक ने निगला जहर, मौत

हिसार : नाबालिग युवती के साथ भागे युवक ने निगला जहर, मौत
X
परिजनों को जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली तो अग्रोहा मेडिकल में जमकर हंगामा किया और पुलिस पर युवक को जहर देकर मारने के आरोप लगाया है।

हिसार। नाबालिग युवती को भगाकर ले जाने के आरोपित द्वारा पुलिस थाने (Police station) जहर खाने का मामला सामने आया है। रविवार सुबह युवक की इलाज के दौरान मौत (Death) हो गई। इसके बाद परिजनों को जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली तो अग्रोहा मेडिकल में हंगामा किया और परिजनों ने पुलिस पर युवक को जहर देकर मारने के आरोप लगाया है।

जानकारी के अनुसार हिसार के मय्यड़ गांव का युवक नाबालिग प्रेमिका को भगाकर ले गया था। किशोरी के ननिहाल के लोगों ने किशोरी की गुमशुदगी की सूचना अग्रोहा थाने में दर्ज कराई थी। जहां अग्रोहा पुलिस ने 6 अगस्त शाम को प्रेमी जोड़े को से बरामद कर लिया। इस दौरान युवक ने जहरीले पदार्थ को निगल लिया। इसके बाद 6 अगस्त को रात अग्रवाल मेडिकल में उपचार के लिए दाखिल कराया गया जहां रविवार सुबह उसकी मौत हो गई इसके बाद मतृक युवक के परिजनों ने जमकर हंगामा किया।

Tags

Next Story