दो दोस्तों पर बरसाए डंडे, फिर कर दी उन पर फायरिंग

दो दोस्तों पर बरसाए डंडे, फिर कर दी उन पर फायरिंग
X
गनीमत यह रही कि वह बाल-बाल बच गए। पुलिस ने पीडि़तों की शिकायत (complaint) पर छह युवकों को नामजद करते हुए दर्जन भर अन्य के खिलाफ हत्या का प्रयास करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

हरिभूमि न्यूज. यमुनानगर। गांव टापू माजरी में रंजिश के चलते कुछ लोगों ने दो दोस्तों पर डंडों व रॉड से हमला (Attack) कर दिया। इसके बाद आरोपितों ने उन पर फायरिंग करके जान से मारने का प्रयास किया।

मगर गनीमत यह रही कि वह बाल-बाल बच गए। पुलिस ने पीडि़तों की शिकायत पर छह युवकों को नामजद करते हुए दर्जन भर अन्य के खिलाफ हत्या का प्रयास करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

जानकारी के अनुसार गांव मुसिंबल निवासी बलबीर सिंह ने बुडि़या पुलिस (police) को दी शिकायत में बताया कि वह अपने दोस्त के साथ गांव टापू माजरी में किसी काम से गया था। वहां पर उसकी रितेश, सचिन, विक्की, अनुज, लोकेश व सोनू के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। आरोप है कि बात बढ़ने पर आरोपितों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उन पर डंडों व लोहे की रॉड से हमला कर दिया।

जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गए। उन्होंने अपने बचाव के लिए शोर मचाया तो आरोपितों उन पर फायरिंग कर दी। मगर किसी तरह वह बाल-बाल बच गए। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपित वहां से भाग गए।

पुलिस ने पीडि़तों की शिकायत पर आरोपित रितेश, सचिन, विक्की, अनुज, लोकेश व सोनू को नामजद करते हुए दर्जन भर अन्य के खिलाफ हत्या का प्रयास करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया। मामले में अभी किसी आरोपित को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

Tags

Next Story