किसान आन्दोलन के चलते पुलिस अलर्ट मोड पर, 1500 जवानों की तैनाती के साथ हाईवे को मिट्टी डालकर किया बंद

किसान आन्दोलन के चलते पुलिस अलर्ट मोड पर, 1500 जवानों की तैनाती के साथ हाईवे को मिट्टी डालकर किया बंद
X
किसानों के दिल्ली कूच को लेकर दूसरे दिन बृहस्पतिवार को भी पुलिस अलर्ट रही। दिन भर नाकाबंदी के दौरान चैकिंग चलती रही। देर रात महम में हाइवे पर दर्जनों ट्रालों से मिट्टी डलवा कर दिल्ली जाने वाले मार्ग को सील कर दिया गया।

किसानों के दिल्ली कूच को लेकर दूसरे दिन बृहस्पतिवार को भी पुलिस अलर्ट रही। दिन भर नाकाबंदी के दौरान चैकिंग चलती रही। देर रात महम में हाइवे पर दर्जनों ट्रालों से मिट्टी डलवा कर दिल्ली जाने वाले मार्ग को सील कर दिया गया। जबकि हिसार जाने वाले मार्ग पर यातायात सुचारु रहा। डीसी कैप्टन मनोज कुमार, एसपी राहुल शर्मा, डीएसपी शमशेर सिंह ने मौके का निरीक्षण किया। इस दौरान सिरसा, हिसार से आने वाले किसानों को रोका गया।

कुछ किसान चोरी छिपे रास्तों से दिल्ली की तरफ कूूच कर गए। रात भर पुलिस सड़कों पर डटी रही। आंदोलन के चलते पुलिस को करीबन 1500 जवानों को नाकों पर लगाना पड़ा। पूरी व्यवस्था सम्भालने के लिए डीसी, एसपी, डीएसपी गोरखपाल राणा, डीएसपी नरेंद्र कादयान नाकों पर डटे रहे।

अधिकारियों ने नाकों पर तैनात पुलिस को सख्त आदेश दिए कि दिल्ली की तरफ किसान न जाने पाएं। उन्हें या तो यहीं पर रोक दिया जाए या फिर वापिस भेजा जाए। पुलिस को पूरी सतर्कता से डयूटी करने के निर्देश दिए गए। अधिकारियों दिल्ली रोड की गतिविधियों पर पूरा ध्यान रखा। वाहनों की सख्ती से चैकिंग की गई। पुलिस ने सांपला क्षेत्र में वाहनों को दिल्ली की तरफ नहीं जाने दियाआमजन को आई दिक्कत-

पुलिस की सख्ती के दौरान आमजन को थोड़ी दिक्कतें आई। व्यवसाय और अन्य कार्यों के चलते दिल्ली आने जाने वाले लोगों को भी आज सफर कैंसिल करना पड़ा। 27 नवम्बर को भी ऐसी ही दिक्कतें सामने आ सकती हैं। प्रशासन ने आग्रह किया है कि जब तक प्रदर्शन खत्म न हो दिल्ली जाने से परहेज किया जाए।

गुप्तचर एजेंसी अलर्ट पर-

गुप्तचर एजेंसी किसान आंदोलन को लेकर दिन रात अलर्ट हैं। हर गतिविधियों पर ध्यान रखा जा रहा है। इस दौरान सूचना मिली है कि रोहतक समेत आसपास के कुछ जिलों से किसान दिल्ली की तरफ जा रहे हैं। लेकिन उन्हें दिल्ली में नाकाबंदी के दौरान ही रोक लिया जाएगा। इसके अलावा जींद, भिवानी, हिसार, सिरसा के किसानों ने भी रोहतक की तरफ कूच किया गया है।

जिला में चार जगह सीमा सील-

पुलिस ने जिला में पूरी रणनीति के तहत काम किया है। महम, कलानौर, सांपला और बहुअकबरपुर के चौराहों पर बड़े नाके लगाए गए हैं। जहां प्रशासन का पूरा ध्यान है। यहां फोर्स भी ज्यादा तादाद में लगाई गई है। इसके अलावा शहर में अलग अलग जगह और हर सड़क मार्ग पर नाकेबंदी की गई है। सांपला में बड़ी संख्या में पुलिस तैनात की गई है। रोहतक दिल्ली और रोहतक सोनीपत हाइवे पर पुलिस का पूरा फोकस है।

चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात है। चार जगह बड़े नाके लगाए गए हैं। किसानों को दिल्ली में जाने के लिए सख्ती की गई है। नाकों पर पुलिस वाहनों की चेकिंग कर किसानों को रोक रही है। जिला में स्थिति सामान्य है।


Tags

Next Story