पुलिस ने किया अलर्ट : नामी कंपनियों की फर्जी वेबसाइट तैयार कर साइबर अपराधी कर रहे ठगी

Rohtak News : साइबर ठगी (Cyber Fraud) के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। नामी कंपनियों के अधिकारी बनकर ठग लोगों से ठगी कर रहे हैं। ऐसे कई मामले पुलिस के सामने आ चुके हैं। रोहतक पुलिस (Rohtak police) ने आमजन को अलर्ट करते हुुए एडवाइजरी जारी की है। एएसपी मेधा भूषण ने बताया कि साइबर अपराधी बड़ी कंपनियों के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी कर रहे हैं। इससे बचने के लिए लोगों का जागरूक होना बहुत जरूरी है। एएसपी मेधा भूषण ने बताया कि साइबर अपराधी बड़ी-बड़ी कंपनियों की फर्जी वेबसाइट तैयार कर अलग से लिंक अपलोड कर व्यक्तियों को फ्रेंचाइजी का प्रलोभन देकर ठगी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि साइबर अपराधी फर्जी मोबाइल नम्बरों से कॉल करते हैं। आरोपित अपने गिरोह में जल्द पैसे कमाने का प्रलोभन देकर ऐसे व्यक्तियों को शामिल कर लेते हैं जो बैंक में अकाउंट खुलवाकर उन्हे बैंक अकाउंट नम्बर प्रदान करते हैं। साइबर अपराधी हर तरीके की वेबसाइट तैयार कर लेते हैं।
फर्जी वेबसाइट
एएसपी ने बताया कि ठगों ने केएफसी, मैकडॉनल्ड्स, पतंजलि, डोमिनोज पिज्जा, बर्गर किंग, अपोलो, किया, हीरो इलेक्ट्रिक, बजाज, जेके टायर, जोकी, इंडियन ऑयल आदि की वेबसाइट तैयार की हैं। जिसमें मामूली सा फर्क होता है। आमजन जल्द पैसे कमाने के चक्कर में या बिजनेस आइडिया को लेकर इनके झांसे में आ जाते हैं।
लुभावने ऑफर के झांसे में न आएं
एएसपी ने बताया कि आमजन फर्जी फेंचाइजी के लुभावने ऑफर के झांसे में न आए। फर्जी लिंक व फर्जी वेबसाइट से सावधान रहे। आपके साथ किसी भी प्रकार की साइबर धोखाधड़ी हो जाती है तो तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या साइबर पोर्टल बेवसाइट पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं। पुलिस स्टेशन में जाकर साइबर हेल्प डेस्क की भी मदद ले सकते हैं।
ये भी पढ़ें- पत्नी ने किया परेशान, तो सीआरपीएफ जवान ने पहले नौकरी छोड़ी, फिर रेल से कटकर जान गंवाई
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS