पुलिस ने वाहन चालकों को किया अलर्ट : धुंध व कोहरे में सड़क हादसों के खतरे से बचने के लिए इन बातों पर दें खास ध्यान

कैथल पुलिस(Kaithal Police) ने मौजूदा मौसम(weather) की स्थिति को देखते हुए सर्दियों में धुंध व कोहरे के दौरान सड़क यातायात को सुरक्षित बनाए रखने के लिए एक एडवाइजरी (advisory) जारी कर वाहन चालकों (drivers) से एहतियाती उपायों व सुझावों को अपनाने का अनुरोध किया है।
पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने एडवाइजरी जारी करते हुए बताया कि आने वाले दिनों में कोहरे व धुंध के चलते सड़कों पर विजिबिलिटी कम रहेगी। कोहरे के मौसम में वाहन चलाते समय यात्रियों को अधिक सावधान और सतर्क रहने की जरूरत है। मौसम के पूर्वानुमान की निगरानी करते हुए वाहन चलाते समय अधिक सावधानी बरतें। उन्होंने धीमी और रक्षात्मक ड्राइविंग पर भी जोर देते हुए कहा कि यातायात नियमों का पालन करते हुए लोग जितना अधिक सुरक्षात्मक रूप से वाहन चलाएंगे, सफर भी उतना ही सुरक्षित होगा।
कुछ महत्वपूर्ण सड़क सुरक्षा टिप्स पर प्रकाश डालते हुए एसपी ने बताया कि वाहन चालक आगे चलने वाले वाहनों से उचित दुरी बनाए रखें और फॉग लाइट और इंडिकेटरस लगातार ओन रखें। इसके अतिरिक्त, पुलिस ने चालकों से लो-बीम लाइट के साथ ड्राइव करने का भी अनुरोध किया है क्योंकि हाई-बीम कोहरे विजिबिलिटी को कम करती है। उन्होंने वाहन चालकों से लेन बदलने और ट्रैफिक क्रोस करने से बचने का अनुरोध करते हुए कहा कि वाहन चालक सड़क पर पेंट की गई सफेद लाइन के अंदर ड्राइव करें। ड्राइवरों को मोबाइल फोन और लाउड म्यूजिक सिस्टम के इस्तेमाल से भी बचना चाहिए। घना कोहरा होने पर, एक सुरक्षित स्थान पर रूकते हुए कोहरे के कम होने की प्रतीक्षा करना एक सुरक्षित सफर के लिए महत्वपूर्ण है।
एसपी ने कहा कि वाहनों को मुख्य सड़क पर खड़ा नहीं करना चाहिए। इसकी बजाए ले-बाई लेन का उपयोग करना चाहिए या वाहन को इंडिकेटरस ओन रखते हुए मुख्य सड़क से दूर पार्क करना चाहिए। पुलिस की एडवाइजरी में कुछ अन्य सुरक्षित ड्राइविंग टिप्स भी सुझाए गए हैं जैसे गति सीमा के भीतर गाडी चलाना और वाहन के रखरखाव का ध्यान रखना जैसे हेडलैम्प, टेल लाइट, इंडिकेटरस, ब्रेक, टायर, विंडस्क्रीन वाइपर, बैटरी और वाहन हीटिंग सिस्टम सही ढंग से काम कर रहे हों। एडवाइजरी में कुछ अन्य एहतियाती उपाय जैसे ओवरटेकिंग नहीं करने के अतिरिक्त लेन बदलने, फ्री-वे और व्यस्त सडकों पर वाहन रोकने से बचने आदि भी सुझाए गए हैं।
वहीं एसपी लोकेंद्र सिंह के दिशा-निर्देश अंतर्गत शनिवार की सुबह डीएसपी रविंद्र कुमार सांगवान की अगुवाई में थाना प्रबंधक यातायात सबइंस्पेक्टर रमेश कुमार तथा ट्रैफिक पुलिस के अन्य पुलिस कर्मचारियों द्वारा पेहवा चौक पर थ्री व्हिलर, ट्रैक्टर-ट्राली, कार सहित अन्य वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाई गई। इसके अतिरिक्त सभी वाहन चालकों को बताया गया कि आने वाले दिनो में धुंध का मौसम आने वाला है। इस दौरान पुलिस द्वारा धुंध मौसम के दौरान सावधानियां बरतते हुए अपने वाहन धीमी गति में चलाने हेतु जागरुक करने के अलावा यातायात नियमों की समुचित पालना करने तथा फॉग लाइट व डीपर का प्रयोग करने के दिशा-निर्देश दिए गए। बताया गया कि रात के समय अपने वाहन के खराब होने तथा अन्य किसी भी स्थिति में वाहन को सड़क पर खड़ा ना करके सड़क से नीचे खड़ा करें, ताकि कोई अप्रिय घटना घटित ना हो सके।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS