पुलिस ने स्कूटी वाले बदमाश पर 20 हजार का इनाम घोषित किया, चेन स्नैचिंग कर महिलाओं से करता है मारपीट

पुलिस ने स्कूटी वाले बदमाश पर 20 हजार का इनाम घोषित किया, चेन स्नैचिंग कर महिलाओं से करता है मारपीट
X
रोहतक में फिल्मी स्टाइल में स्नेचिंग करने वाला बदमाश पुलिस के लिए चुनौती बन गया है। एसपी के सख्त आदेशों के बाद पुलिस पूरी तरह से हरकत में आ गई है। सीआईए 1, सीआईए 2 और अर्बन एस्टेट, पीजीआई थाना समेत अन्य कई थानों की पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है।

विजय अहलावत : रोहतक

फिल्मी स्टाइल में स्नेचिंग करने वाला बदमाश पुलिस के लिए चुनौती बन गया है। एक ही अंदाज में तीन वारदातें हो चुकी हैं। न केवल लूटपाट की जाती है बल्कि महिलाओं के साथ मारपीट की जाती है। जिसके बाद एसपी राहुल शर्मा ने जिला पुलिस को दो टूक शब्दों में आदेश दिए हैं कि पहले बदमाश को पकड़ों। साथ ही बदमाश पर 20 हजार रुपये का इनाम रखा गया है। कई थानों की पुलिस के अलावा सीआईए की दो टीमों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। कम समय में आरोपित को सलाखों के पीछे भेजने के आदेश दिए गए हैं।

एसपी के सख्त आदेशों के बाद पुलिस पूरी तरह से हरकत में आ गई है। सीआईए 1, सीआईए 2 और अर्बन एस्टेट, पीजीआई थाना समेत अन्य कई थानों की पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है। पुलिस ने आरोपित को पकड़ने के लिए कॉलेज, हॉस्टल और पीजी खंगाले हैं। स्नेचिंग के मामलों में पहले गिरफ्तार हो चुके लोगों का डाटा खंगाला जा रहा है। इसके अलावा महम, सांपला, कलानौर कस्बे में भी युवक की तलाश चल रही है। चिंता की बात यह है कि आरोपित महिलाओं के साथ मारपीट कर वारदात को अंजाम देता है। जिसकी वजह से आगे भी खतरा बन सकता है। पुलिस आरोपित को समय रहते काबू करना चाहती है। आरोपित का सीसीटीवी फुटेज भी जारी किया गया है।

बदमाशों का डाटा खंगाला

एसपी ने जिला पुलिस को स्नेचिंग के मामलों में जेल गए लोगों का डाटा तैयार करने के आदेश दिए हैं। ऐेसे दो दर्जन से अधिक युवक हैं जो स्नेचिंग में पकड़े गए हैं। जरूरत पड़ने पर आरोपितों से पूछताछ की जाएगी। इसके अलावा कुछ दिनों से जेल से जमानत पर आए आरोपितों पर नजर रखी जा रही है।

यह है मामला : अक्टूबर 2020 में अर्बन एस्टेट एरिया से एक महिला से मारपीट कर इसी अंदाज में स्कूटी लूट ली गई थी। आरोेपित कैमरे में कैद हुआ था, लेकिन उसके बाद से ही वह सक्रिय है और पकड़ा नहीं जा सका है। इसके बाद बुधवार को सनसिटी निवासी ज्योति स्कूटी पर घर का सामान लेने बाईपास की तरफ जा रही थी। रास्ते में एक युवक ने उसे धक्का देकर गिरा दिया। जिससे महिला घायल हो गई। आरोपित सोने की चेन और स्कूटी लेकर फरार हो गया। घटना में महिला को चोट आई है। बदमाश कैमरे में कैद हुआ है। इसके अलावा श्रीनगर कालोनी में ननंद भाभी सैर के लिए बाहर निकली तो अचानक एक आरोपित आया और चेन झपट कर ले गया। महिला के साथ मारपीट भी की गई। इसी तरह की कई और वारदातें हुई हैं, जिसमें आरोपित की तलाश की जा रही है।

दोनों की सूरत एक जैसी : सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई एक फोटो अक्टूबर 2020 की है, जिसमें आरोपित सफेद स्कूटी को लेकर फरार हो रहा है। इसके बाद ब्लैक स्कूटी पर एक आरोपित कैमरे में कैद हुआ है। दोनों एक ही व्यक्ति हो सकते हैं। पुलिस गहनता से जांच कर रही है।

तलाश जारी

ऐसी कई वारदातों में आरोपित की तलाश की जा रही है। आरोपित को जल्द से जल्द काबू करने का प्रयास किया जा रहा है। आरोपित न केवल महिलाओं से मारपीट करता है बल्कि लूटपाट कर फरार हो जाता है। -प्रहलाद सिंह, एसएचओ अर्बन एस्टेट

Tags

Next Story