पुलिस की अपील : सोशल मीडिया पर अपराधियों को फॉलो न करें युवा

पुलिस की अपील : सोशल मीडिया पर अपराधियों को फॉलो न करें युवा
X
आपराधिक मामलों में पकड़े गए दोषियों से पूछताछ में एक बात सामने आई है कि कुछ ऐसे अपराधी हैं, जो युवाओं को भ्रमित कर रहे हैं।

हरिभूमि न्यूज. झज्जर : सोशल मीडिया पर अपराधियों द्वारा युवाओं को तरह-तरह के प्रलोभन देकर पथ भ्रष्ट किया जाता है और गलत व नियम विरुद्ध कामों के लिए उनका इस्तेमाल किया जाता है।

एसपी डॉक्टर अर्पित जैन ने कहा कि युवा किसी भी गैंगस्टर के इंस्टाग्राम या फेसबुक आदि सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो ना करे। उन्होंने कहा कि आपराधिक मामलों में पकड़े गए दोषियों से पूछताछ में एक बात सामने आई है कि कुछ ऐसे अपराधी हैं, जो युवाओं को भ्रमित कर रहे हैं। उनको इंस्टाग्राम या अन्य माध्यम से मिस गाइड करते हैं, उनसे अपराध करवाते हैं। कई बार बच्चे अच्छा निर्णय नहीं ले पाते हैं और अपराध की दुनिया में फंस जाते हैं। उन्होंने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि ऐसे किसी भी इंस्टाग्राम से आपको इंस्पायर नहीं होना है। अच्छे व समाज में सम्मानित व्यक्तियों को रोल मॉडल बनाएं।

उन्होंने कहा कि बदमाशों को सोशल मीडिया अकाउंट पर जो फॉलो करता है। उनके खिलाफ सख्ती से कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने बच्चों का ध्यान रखे क्योंकि बदमाशों के अकाउंट को फॉलो करने वाले व चलाने वाले अधिकतर युवक विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी पाए गए हैं। जिनका बदमाशों के साथ व्यक्तिगत कोई लेना देना नहीं है। उन युवकों के बारे उनके माता पिता को भी कोई खबर नहीं है। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि इस प्रकार के भटके हुए नौजवानों के बारे में पता चले तो उनके माता-पिता व पुलिस को सूचित करें। उन्होंने बताया कि 25 युवकों के परिजनों को पुलिस कार्यालय में बुलाया गया। ऐसी प्रवृत्ति के बच्चों के उनके माता-पिता और गांव व शहर के मौजिज व्यक्तियों को बुलाकर समझाया गया कि वे बच्चों को ऐसी गतिविधियों से दूर रखें।

ये भी पढ़ें- Rohtak : जिला परिषद की बैठक 21 दिसंबर को, 10 एजेंडे रखे जाएंगे

Tags

Next Story