रेवाड़ी लव जिहाद के मामले में पुलिस ने लड़के को सूरत से किया गिरफ्तार, लड़की का अभी तक सुराग नहीं

रेवाड़ी लव जिहाद के मामले में पुलिस ने लड़के को सूरत से किया गिरफ्तार, लड़की का अभी तक सुराग नहीं
X
आरोपित को सड़क मार्ग के रास्ते गाड़ी से रेवाड़ी लाया जा रहा है। गुरुवार सुबह तक पुलिस आरोपित राहुल खान को रेवाड़ी लेकर पहुंच जाएगी। अभी तक की पूछताछ में सामने आया कि नाबालिग उसके साथ नहीं थी।

हरिभूमि न्यूज : रेवाड़ी

रेवाड़ी के खोल थाना क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की के अपहरण और लव जिहाद के मामले में आरोपित राहुल को एसआईटी और रेवाड़ी सीआईए की टीम ने गुजरात के सूरत शहर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित को सड़क मार्ग के रास्ते गाड़ी से रेवाड़ी लाया जा रहा है। गुरुवार अलसुबह तक पुलिस आरोपित राहुल खान को रेवाड़ी लेकर पहुंच जाएगी। अभी तक की पूछताछ में सामने आया कि नाबालिग उसके साथ नहीं थी। आखिरीबार उसकी फोन पर बात गायब होने वाले दिन 10 अक्टूबर को ही हुई थी। रेवाड़ी पहुंचने के बाद आरोपित से आगे की पूछताछ की जाएगी। वहीं पुलिस टीमें नाबालिग की तलाश में भी लगी हुई है।

दरअसल, खोल थाना क्षेत्र के एक गांव से 10 अक्टूबर को नाबालिक लड़की लापता हो गई थी। लड़की के परिजनों ने उनके यहां जेसीबी पर बतौर आपरेटर काम करने वाले राहुल खान पर लव जेहाद का आरोप लगाया था। 11 अक्टूबर को खोल थाना पुलिस ने आरोपित के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया था। लेकिन चार दिन पहले मामला सुर्खियों में आने के बाद प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज ने मामले में एसआईटी गठित करने का आदेश दिया था। एसआईटी गठित होने के बाद रेवाड़ी सीआईए भी मामले में आरोपित की गिरफ्तारी में लगी हुई थी। रेवाड़ी पुलिस की तीन टीमों ने पिछले चार दिन से गुजरात में डेरा डाला हुआ था। बुधवार की अलसुबह आरोपित राहुल खान सूरत शहर में रेवाड़ी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। अभी तक की पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपित के साथ नाबालिक नहीं थी। 10 अक्टूबर को ही आरोपित की आखिरी बार बात हुई थी। हालांकि अभी आरोपित से और भी पूछताछ जारी है। रेवाड़ी पुलिस आरोपित को लेकर सड़क मार्ग के जरिए रेवाड़ी के लिए चल चुकी है। देर रात या अलसुबह तक पुलिस आरोपित को लेकर रेवाड़ी पहुंच जाएगी। उसके बाद आरोपित से और सख्ताई से पूछताछ की जाएगी। वहीं दूसरी तरफ रेवाड़ी पुलिस नाबालिक की तलाश में भी लगी हुई है।

पुलिस सूरत से रवाना हो चुकी है

मामले में आरोपित राहुल खान को सूरत शहर से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस सूरत से रवाना हो चुकी है। चूंकी पुलिस सड़क मार्ग से आ रही है, इसलिए रेवाड़ी पहुंचने में समय लग सकता है। अभी लापता लड़की का सुराग नहीं लग पाया है। उसे भी जल्द ही बरामद कर लिया जाएगा। शुरूआती पूछताछ में पता चला है कि आरोपित की लड़की के साथ आखिरी बार 10 अक्टूबर को ही बात हुई थी। -अभिषेक जोरवाल, एसपी, रेवाड़ी।

Tags

Next Story