बड़ी आंतकी साजिश नाकाम : पुलिस ने करनाल में 4 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया

हरियाणा पुलिस ने करनाल जिले से 4 आतंंकवादियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उनसे भारी मात्रा में हथियार और बारूद बरामद हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। मधुबन थाना में आतंकवादियों को ले जाया गया है। पकडे़ गए आरोपियों में गुरूप्रीत, अमनदीप, परविन्द्र जिला फिरोजपुर के रहने वाले हैं व आरोपी भूपिन्द्र जिला लुधियाना का रहने वाला है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) को गुप्त सूचना मिली थी चार आतंकी इनोवा गाड़ी से पंजाब से दिल्ली आ रहे है, इसके बाद करनाल हाईवे पर बसताड़ा टोल प्लाजा के पास पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने संदिग्ध आतंंकवादियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है वहीं आतंकियों के पास से बारूद,गोलियां, हथियार बरामद किए गए है। सूचना मिलते ही तत्काल एसपी गंगाराम पूनिया समेत पुलिस के आलाधिकारी मधुवन थाना पहुंच चुके हैं और संदिग्ध आतंंकवादियों से लगातार पूछताछ जारी है। आला अधिकारियों ने बम निरोधक दस्ते को बुलाया है ताकि बारूद को नष्ट किया जा सके।
एसपी गंगाराम पूनिया ने बताया कि पाकिस्तान में बब्बर खालसा के आंतकवादी हरविंदर के लिए काम करते हैं उन्होंने बताया कि ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से हथियारों की सप्लाई की गई थी यह लोग पंजाब से गाजियाबाद की तरफ जा रहे थे। अब इनसे पूछताछ की जा रही है कौन-कौन लोग इनके साथ शामिल है इसकी भी जांच की जा रही है।
मधुवन थाने में खड़ी आतंंकवादियों से पकड़ी गई इनोवा गाड़ी जिसमें हथियार और बारूद बरामद हुआ है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS