हिसार : हत्या मामले में 25 हजार के इनामी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 3 अवैध पिस्तौल भी बरामद

हिसार। करीब दो साल पुराने मामले में स्पेशल स्टाफ की पुलिस टीम ने ढाणी गारण निवासी जिले सिंह की हत्या के 12वें व आखरी 25000 रुपये के इनामी आरोपित सूर्य नगर निवासी विक्रमजीत उर्फ विक्रम को गिरफ्तार किया गया। आरोपित पर 25000 रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक आरोपित पर हत्या प्रयास, लड़ाई झगड़े और अवैध शराब के 12 अभियोग अंकित है। आरोपित इंदौर, मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश से 5 अवैध हथियार लेकर आया था जिसमें से पुलिस ने 3 अवैध पिस्तौल बरामद किए है और अपने कुछ साथियों के साथ इंदौर अवैध हथियार लेने गया था। जहां भी उसे गिरफ्तार किया गया।
उप पुलिस अधीक्षक कप्तान सिंह ने प्रेसवार्ता में बताया कि 16 मई 2020 को शिव कॉलोनी वजीर के बेटे सुंदर के साथ शिव कॉलोनी निवासी ईश्वर के परिवार की गली में ट्रैक्टर हटाने को लेकर कहासुनी हो गई थी। इस तकरार में दोनो पक्षों में हुए झगड़े में वजीर के बेटे सुंदर की हत्या कर दी गई। इसी रंजिश पर वजीर, रामवीर, दिलबाग और जयवीर चारों भाइयों ने अपने बेटो सहित अपने संयुक्त परिवार को इकट्ठा कर शिव कॉलोनी निवासी सुंदर की हत्या का बदला लेने के लिए योजना बनाकर दिनांक 30.10. 2020 को रोहतक में ईश्वर के बेटे सुनील की रेकी कर हत्या करने के लिए गोली मारी थी जिसमें वह घायल हो गया था। जिस पर रोहतक में आईपीसी की धारा 307 के अनुसार अभियोग अंकित किया गया।
इसी रंजिश के अनुसार 4 नवंबर 2020 को ढाणी गारण निवासी श्याम सुंदर ने रामबीर, रघुबीर, जयबीर, मंजीत व सोनू ने योजनाबद्ध तरीके से ढाणी ढाणी निवासी जिले सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपित विक्रमजीत उर्फ विक्रम ढाणी गारण निवासी जिले सिंह की हत्या का षड्यंत्र रचने में शामिल था। हत्या मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी अपने ठिकाने बदल बदल कर इंदौर, हरिद्वार और चंडीगढ़ में छिपता रहा और वहा दिहाड़ी मजदूरी का काम करता था।
जांच के दौरान स्पेशल स्टाफ में तैनात उप निरीक्षक सुरेंद्र, उप निरीक्षक संदीप, एचसी बलजीत, ईएचसी अनिल कुमार, और सिपाही अजय कुमार की टीम ने गिरफ्तार किया। आरोपित विक्रमजीत उर्फ विक्रम ने वारदात में हथियार मुहैया करवाए थे। विक्रमजीत और विक्रम और सुंदर के बीच अच्छी दोस्ती थी। दोनो शिव कॉलोनी में शराब के ठेके चलाते थे और अवैध शराब का धंधा भी करते थे। आरोपित ने दोस्ती में हथियार मुहैया करवाए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS