नूंह में दर्ज जबरन धर्मांतरण मामले में आरोपी अबु बकर और शहजाद को पुलिस ने किया गिरफ्तार

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि नूंह में दर्ज जबरन धर्मांतरण मामले में आरोपी अबु बकर और उसके साथी शहजाद को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है और जबरन धर्मांतरण मामले की तहकीकात के लिए स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) गठित कर दी गई है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि रोजका मेव पुलिस थाना में मनोज नाम के व्यक्ति ने 21 अगस्त, 2021 को एफआईआर दर्ज कराई कि अबु वकर ने उसका जबरन धर्मांतरण करवाया है। इसी प्रकार, 22 अगस्त, 2021 को देवेन्द्र नामक व्यक्ति ने भी नूंह के पुलिस थाना सिटी में एफआईआर दर्ज कराई कि अबु वकर व उसके साथी द्वारा उसका भी जबरन धर्मांतरण कराया गया है।
उन्होंने बताया कि ये दोनों ही मामले अब स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को स्थानांतरित कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि इन मामलों को लेकर स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) का गठन किया गया है जो इन मामलों व इससे जुडे़ मामलों की पूरी तहकीकात करेगी। उल्लेखनीय है कि सीआईडी व केंद्रीय एजेंसियां भी इन मामलों में अपनी जांच कर रही हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS