छह साल बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा दोहरे मर्डर का आरोपित, राजस्थान पुलिस को सौंपा

छह साल बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा दोहरे मर्डर का आरोपित, राजस्थान पुलिस को सौंपा
X
आरोपित पिछले करीब छह सालों से पहाडी पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था, जिसे पिओ भी घोषित किया जा चुका है।

हरिभूमि न्यूज : नूंह

दोहरे मर्डर के मामले में पिछले करीब छह सालों से पुलिस की आंखों में धूल झोंककर फरार चल रहा आरोपी साहुन को पुलिस ने चांदडाका गांव से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली है। चांदडाका पुलिस ने आरोपी को पहाडी (राजस्थान) पुलिस के हवाले कर दिया है।

चांदडाका चौकी इंचार्ज यादराम ने बताया कि शनिवार को उन्हें सूचना मिली कि साहुन पुत्र मजीद निवासी नांगल (राजस्थान) पर झगडे में हुए दो मर्डर के मामले में केस दर्ज है। जिसमें वह पिछले करीब छह सालों से पहाडी पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था, जिसे पिओ भी घोषित किया जा चुका है।

सब इंस्पेक्टर यादराम को जब आरोपी की चांदडाका गांव में घूमने की खबर मिली तो तुरंत टीम के साथ आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश दी गई और आरोपी को पकड़ने में कामयाबी हासिल कर ली। चौकी इंचार्ज ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करके पहाडी पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

Tags

Next Story