Yamunanagar : पुलिस ने दो पशुतस्करों को गिरफ्तार कर मुक्त करवाए 11 मवेशी

Yamunanagar News : मवेशियों को वाहन में भरकर उन्हें वध के लिए यूपी (UP) लेकर जा रहे दो पशुतस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार (Arrested) कर लिया। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 11 मवेशियों को मुक्त करवाया है। आरोपी पशुतस्करों ने मवेशियों को टाटा एस में ठूंस ठूंस कर भर रखा था। पुलिस ने आरोपी पशुतस्करों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें अदालत में पेश दिया।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कलानौर पुलिस चौकी में तैनात हैड कांस्टेबल सुरेश कुमार ने बताया कि उसे सूचना मिली थी कि अंबाला की तरफ से कुछ पशुतस्कर मवेशियों को वाहन में भरकर वध के लिए यूपी लेकर जाएंगे। सूचना मिलते ही उन्होंने कलानौर नाका हाईवे पर वाहनों की तलाशी शुरू कर दी। कुछ देर बाद उन्हें एक टाटा एस आती दिखाई दी। पुलिस टीम ने जब उसे रूकवाकर उसकी तलाशी लीे तो उसमें मवेशियों के पांव बांधकर डाला गया था। पुलिस ने मौके से दो पशुतस्करों को गिरफ्तार कर टाटा एस से एक भैंस, एक झोटा, एक कटड़ी व आठ कटड़े मुक्त करवाए।
पकड़े गए पशुतस्करों की पहचान उत्तर प्रदेश निवासी सेवअली खान व नौशाद के रूप में हुई। पुलिस ने दोनों अरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें अदालत में पेश किया। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
ये भी पढ़ें-Thagi : टिकट दिलाने का झांसा देकर मजदूरों के डेढ़ लाख रुपये ले उड़े दो व्यक्ति
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS