फतेहाबाद : पुलिस ने 2 किलो 600 ग्राम अफीम सहित कार सवार दो युवकों को गिरफ्तार किया, राजस्थान से लेकर आए थे

फतेहाबाद : पुलिस ने 2 किलो 600 ग्राम अफीम सहित कार सवार दो युवकों को गिरफ्तार किया, राजस्थान से लेकर आए थे
X
गिरफ्तार युवकों ने अपना नाम सतपाल सिंह उर्फ सनु निवासी करनौली व जगदीश निवासी शेरगढ़ ढाणी, जाखनदादी के रूप में हुई है।

हरिभूमि न्यूज. फतेहाबाद

सीआईए टोहाना पुलिस की टीम ने कार सवार दो युवकों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 5 लाख से अधिक कीमत की 2 किलो 600 ग्राम अफीम बरामद की है। गिरफ्तार युवकों ने अपना नाम सतपाल सिंह उर्फ सनु निवासी करनौली व जगदीश निवासी शेरगढ़ ढाणी, जाखनदादी के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ थाना शहर टोहाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अदालत में पेश किया गया जहां असली सप्लायर व अन्य पूछताछ को लेकर सतपाल को पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। एसपी सुरेन्द्र सिंह भोरिया ने सीआईए टोहाना इंचार्ज साधुराम व उनकी टीम की सराहना करते हुए कहा कि जिला पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर ऐसी कार्यवाही आगे भी लगातार जारी रहेगी।

टोहाना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए डीएसपी शाकिर हुसैन ने बताया कि सीआईए पुलिस टोहाना की टीम एएसआई राजेश कुमार के नेतृत्व में गश्त के दौरान टोहाना में रतिया रोड, नया बाईपास स्थित टी प्वाइंट पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान नया बाईपास की तरफ से आ रही एक कार को पुलिस ने चेकिंग के लिए रूकवाया। पुलिस को देखकर कार सवार युवक घबरा गए। पुलिस ने जब इनसे पूछताछ की तो वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। पुलिस ने जब ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कार की तलाशी ली तो ड्राइवर सीट के नीचे एक काले रंग का पॉलीथीन मिला जिसे खोलकर चैक किया गया तो उसमें से 2 किलो 600 ग्राम अफीम बरामद हुई। इस पर पुलिस ने कार सवार दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया।

डीएसपी ने बताया कि प्राथमिक पूछताछ में इन युवकों ने बताया कि वे यह अफीम राजस्थान के भीलवाड़ा के पास से लेकर आए हैं और इसे क्षेत्र में सप्लाई करना था। फिलहाल पुलिस युवकों से पूछताछ कर असली सप्लायर बारे जानकारी जुटा रही है।

Tags

Next Story