अवैध खनन माफिया के खिलाफ पुलिस का अभियान : 100 संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी कर विस्फोटक पदार्थ बरामद किया

अवैध खनन माफिया के खिलाफ पुलिस का अभियान : 100 संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी कर विस्फोटक पदार्थ बरामद किया
X
जिला पुलिस के 250 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने महेंद्रगढ़, सतनाली, नारनौल व नांगल चौधरी क्षेत्र में अवैध खनन पर शिकंजा कसने के लिए रेड की और खनन में प्रयोग किया जाने वाला सामान बरामद किया है। पुलिस की ओर से जिलेभर में अलग-अलग स्थानों से विस्फोटक पदार्थ और अन्य सामान बरामद कर 10 मामले दर्ज कर आरोपितों को गिरफ्तार किया है

हरिभूमि न्यूज : नारनौल

जिला महेंद्रगढ़ पुलिस ने रविवार को अवैध खनन माफिया के खिलाफ विशेष अभियान चला बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन के दिशा-निर्देशों में जिला पुलिस की ओर से अवैध खनन पर शिकंजा कसने के लिए जिलेभर में संदिग्ध स्थानों पर रैड की। जिसमें पुलिस ने जिले में अलग-अलग जगहों पर करीब 100 संदिग्ध स्थानों पर छापामारी करते हुए अवैध खनन के लिए प्रयोग किए जाने वाले विस्फोटक पदार्थ व अन्य सामान बरामद किया है। इस विशेष अभियान के दौरान अवैध खनन व अवैध विस्फोटक पदार्थ रखने वालों पर कारवाई की गई।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जिला पुलिस के 250 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने महेंद्रगढ़, सतनाली, नारनौल व नांगल चौधरी क्षेत्र में अवैध खनन पर शिकंजा कसने के लिए रेड की और खनन में प्रयोग किया जाने वाला सामान बरामद किया है। पुलिस की ओर से जिलेभर में अलग-अलग स्थानों से विस्फोटक पदार्थ और अन्य सामान बरामद कर 10 मामले दर्ज कर आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। इन मामलों में अभी ओर गिरफ्तारी बकाया हैं। मामलों की जांच कर अवैध खनन माफिया में शामिल अन्य लोगों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

सतनाली क्षेत्र में पांच स्थानों से बारूद किया बरामद

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में अवैध खनन माफिया पर शिकंजा कसने के लिए जिला पुलिस की ओर से जिले भर में विशेष अभियान चलाया गया। जिसके तहत महेंद्रगढ़, सतनाली, नारनौल व नांगल चौधरी क्षेत्र में रैड की गई। इस अभियान में 250 पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों ने जिले भर में करीब 100 संदिग्ध स्थानों पर छापामारी की। इस दौरान पुलिस ने सतनाली क्षेत्र के पांच स्थानों से खनन में प्रयोग किए जाने वाला विस्फोटक पदार्थ जैसे बारूद, डेटोनेटर व अन्य सामान बरामद करते हुए लोगों को गिरफ्तार किया है।

एक पिस्टल व दो रौंद भी बरामद

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अभियान के दौरान जिला पुलिस ने छापामारी करते हुए नांगल चौधरी क्षेत्र में पांच स्थानों से खनन में प्रयोग किया जाने वाला विस्फोटक पदार्थ बारूद, डेटोनेटर, बारूद पाइप, वायर व खनन में प्रयोग किया जाने वाला अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस ने छापामारी के दौरान एक पिस्टल व दो रौंद भी बरामद किए हैं। अवैध खनन माफिया के खिलाफ जिला पुलिस की ओर से कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

अभी और गिरफ्तारियां होगी

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस अभियान में पुलिस ने नारनौल क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों से खनन में प्रयोग किए जाने वाले दो कंप्रेसर भी बरामद किए हैं। पुलिस ने बरामद सामान को जब्त कर लिया है। उन्होंने बताया कि मामलों में अभी और गिरफ्तारियां होगी। पकड़े गए लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।

Tags

Next Story