लूटने के लिए पुलिस की गाड़ी को ही रूकवाया, छह बदमाश गिरफ्तार

लूटने के लिए पुलिस की गाड़ी को ही रूकवाया, छह बदमाश गिरफ्तार
X
बृहस्पतिवार रात को सीआईए टू का स्टाफ अपनी सरकारी बोलेरो गाड़ी में शहर में गश्त कर रहा था। हाईवे पर हाथों में रॉड तथा डंडे लेकर खड़े बदमाशों ने पुलिस को ही रूकवा लिया।

हरिभूमि न्यूज : हांसी

सीआईए टू हांसी की टीम को बड़ी सफलता मिली है। सीआईए टू की तत्परता की वजह से लूटपाट की बड़ी वारदात होते होते बची। वारदात को अंजाम देने की फिराक में हाईवे पर पहुंचे छह बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हुआ यूं कि बृहस्पतिवार रात को सीआईए टू का स्टाफ अपनी सरकारी बोलेरो गाड़ी में शहर में गश्त कर रहा था। इस दौरान एक बाइक सवार ने इस टीम को सूचना दी कि 5-6 नौजवान लड़के हांसी में कैंची चौक हाईवे बाईपास पर डंडे व लोहे की रोड लेकर खड़े हैं। जिनके पास एक कार है।

सीआईए टू की टीम ने तुरंत टीम तैयार की और अपनी गाड़ी से पुलिस के चिह्न हटा लिए और मौके पर पहुंचे। पर बदमाशों ने लूट के इरादे से उनकी बोलेरो गाड़ी के आगे अपनी कार अड़ा दी और चार बदमाश हाथों में रॉड तथा डंडे लेकर पुलिस की गाड़ी की ओर आए। उन्होंने गाड़ी को दोनों तरफ से घेर लिया और कहा कि उनके पास जो भी है, वे निकालकर उन्हें दे दें। पुलिस ने तत्परता से चारों लड़कों को हथियारों समेत काबू कर लिया। साथ ही पुलिस ने स्विफ्ट कार में बैठे युवक को भी गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपित गणेश कॉलोनी निवासी सोनू, सोरखी निवासी मुकेश, भाटला निवासी बिजेंद्र व अनिल, लोहारी राघो निवासी जगदीश उर्फ घीसा तथा सुलचानी निवासी बलजीत उर्फ सोना है। नारनौंद के डीएसपी जुगलकिशोर ने शुक्रवार दोपहर को सीआईए टू हांसी में इस वारदात का खुलासा किया और इसके लिए सीआईए टू हांसी के इंचार्ज विजय तंवर तथा उनकी टीम को शाबाशी दी। डीएसपी जुगल किशोर ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। सभी छह आरोपितों को कोर्ट में पेश किया जाए, जहां पर न्यायालय से इनके रिमांड की याचिका दायर कर आरोपितों से अन्य वारदातों के बारे में जानकारी जुटाएगी।

Tags

Next Story