Cyber ठगों पर पुलिस कार्रवाई, फर्जी कॉल कर लोगों को ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश

- नूंह जिले से एक युवक को किया गिरफ्तार
- 11 एटीएम, चैकबुक, मोबाइल सहित काफी सामान हुआ बरामद
Fatehabad : फर्जी फोन कॉल कर लोगों को अपना शिकार बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए साइबर थाना (Cyber Station) पुलिस फतेहाबाद की टीम ने मेवात जिले में छापेमारी कर एक युवक को गिरफ्तार किया। पकड़े गए युवक ने अपना नाम जाहुल निवासी गांव पापड़ा, थाना पिनगवां जिला नूंह (Nuh) के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके घर से अलग-अलग बैंकों के 11 एटीएम कार्ड, 5 हजार रुपये कैश, 3 चैक बुक, एक पीओएस मशीन, एक टैब, दो मोबाइल फोन व 4 मोबाइल फोनों के खाली बाक्स बरामद किए हैं।
साइबर थाना फतेहाबाद ने 30 मार्च को टिब्बा कालोनी रतिया निवासी विक्की दामड़ी नामक युवक की शिकायत पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था। अपनी शिकायत में विक्की ने कहा था कि उसकी सब्जी मण्डी रतिया में दुकान है। 5 दिसम्बर 2022 को उसके मोबाइल पर फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि वह शर्मा जी बोल रहा है और उसके कुछ पैसों की जरूरत है। वह उसे पैसे दे दो, वह थोड़ी देर में यह पैसे वापस लौटा देगा। विक्की ने कहा कि उसे लगा कि फोन करने वाला उसका ग्राहक शर्मा है, जिसे वह अच्छी तरह जानता है। फोन करने वालों की बातों में आकर उसने 3 बार अलग-अलग ट्रांजेक्शन कर कुल 95 हजार रुपए उसको ट्रांसफर कर दिए।
इसके बाद उसने उसे एक ओर नंबर दिया जिस पर उसने 6 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। कुछ देर बाद जब उसने वापस उसे नंबर पर फोन किया तो आरोपी ने उसका फोन उठाना बंद कर दिया। इस पर जब उसने अपने ग्राहक राकेश शर्मा से बात की तो उसने किसी तरह से पैसे मांगने की बात से इंकार कर दिया। विक्की ने बताया कि जब उसे अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता चला तो उसने हैल्पलाइन नंबर 1930 पर सूचना दी। इस मामले में साइबर थाना फतेहाबाद ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। इस मामले में जांच अधिकारी एसआई उमेद सिंह की टीम ने अहम सुराग जुटाते हुए नूंह के गांव पापड़ा में छापेमारी की और युवक को उसके घर से काबू कर लिया।
10 प्रतिशत कमीशन पर एटीएम से पैसे निकालता था युवक
प्राथमिक पूछताछ में पकड़े गए युवक ने बताया कि धोखाधड़ी के ऐसे मामलों को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी उसे एटीएम देता था, जिसके बाद वह मेवात एरिया में विभिन्न एटीएम से पैसे निकालते थे। इसके एवज में उसे निकाली गई राशि का 10 प्रतिशत कमीशन मिलता था। वह कोरोना के चलत लगे लॉकडाउन के समय से यह काम कर रहा है और अब तक विभिन्न एटीएम से लाखों रुपये निकाल चुका है। फतेहाबाद पुलिस ने आरोपी युवक को माननीय अदालत में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में हिसार जेल भेज दिया है। इस मामले फतेहाबाद पुलिस मुख्य आरोपी की धरपकड़ के प्रयासों में जुटी है।
यह भी पढ़ें - Gurugram : पिस्टल लेकर University के महिला हॉस्टल में घुसने का प्रयास, 3 युवक काबू
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS