चालान कटा तो एक्टिवा चालक ने सरेआम कपड़े उतारकर किया हंगामा, पुलिस ने लिया ये एक्शन

चालान कटा तो एक्टिवा चालक ने सरेआम कपड़े उतारकर किया हंगामा, पुलिस ने लिया ये एक्शन
X
अंबाला में जगाधरी गेट पर चेकिंग के दौरान एएसआई व एक्टिवा चालक के बीच तीखी तकरार हुई। कार्रवाई पर विरोध जताने के लिए एक्टिवा चालक ने सरेआम अपने कपड़े उतार दिए।

हरिभूमि न्यूज : अंबाला

अंबाला में जगाधरी गेट पर चेकिंग के दौरान एएसआई व एक्टिवा चालक के बीच तीखी तकरार हुई। कार्रवाई पर विरोध जताने के लिए एक्टिवा चालक ने सरेआम अपने कपड़े उतार दिए। इसी वजह से यहां काफी देर तक हंगामा होता रहा। अब पुलिस ने एक्टिवा चालकों को पुलिस से दुर्व्यवहार करने समेत दूसरे आरोपों के तहत काबू कर लिया है। आरोपियों की पहचान सुनील कुमार उर्फ काला व बंटी के तौर पर हुई है। एएसआई मोहन कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह जगाधरी रोड पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच उसने गांव खतौली के एक्टिवा चालक बंटी को बिना हेल्मेट ड्राइव करते देखकर रोका। आरोप है कि यहां बंटी ने अभद्र व्यवहार करते हुए जान से मारने की धमकी दी।

काला शहर का बदमाश है, यह एक्टिवा उसकी है

जांच अधिकारी ने बताया कि उन्होंने एक्टिवा का चालान करके बंटी को भेज दिया था। बंटी 20-25 मिनट बाद सुनील उर्फ काला मिस्त्री को लेकर आया और दोनों गाली-गलौज करने लगे। यहां आरोपी काला ने अपने कपड़े उतार दिए। शिकायत में यह भी लिखा है कि सुनील उर्फ काला मिस्त्री ने गालियां देते हुए अभद्र व्यवहार किया। सरकारी काम में बाधा पहुंचाई और जान से मारने की धमकी देते हुए बदली कराने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। अब आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

Tags

Next Story