जींद : दिल्ली कूच कर रहे 50 किसानों को पुलिस ने हिरासत में लिया

जींद : दिल्ली कूच कर रहे 50 किसानों को पुलिस ने हिरासत में लिया
X
किसान नेताओं को रात के अंधेरे में घरों से पुलिस ने उठाया तो कई नेताओं को 25 नवंबर की शाम को भी घरों से पुलिस हिरासत में लिया हुआ है। चार-पांच ट्रालियों में सवार आंदोलनकारी किसान शुगर मिल के निकट पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें रोक लिया।

हरिभूमि न्यूज. उचाना

तीन कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली कूच कर रहे लगभग 50 किसानों को शुगर मिल के निकट पुलिस ने हिरासत में ले लिया। जिन्हें पुलिस की गाड़ियों में भरकर थाने में ले जाया गया है।

अखिल भारतीय किसान सभा के प्रदेशाध्यक्ष फूल सिंह श्योकंद के नेतृत्व में वीरवार को सर्व जातीय दाड़न खाप चबूतरा पालवां से लगभग 50 किसानों का जत्था दिल्ली कूच के लिए ट्रैक्टर ट्रालियों में रवाना हुआ। कूच से पूर्व फूल सिंह श्योकंद ने कहा कि कृषि अध्यादेश को लेकर विरोध जताने के लिए किसान दिल्ली जंतर-मंतर पर जा रहे है लेकिन प्रदेश सरकार उन्हें दिल्ली जाने से रोक रही है। अपनी मांग को लेकर हर किसी को प्रदर्शन, धरना देने के अलावा कहीं आने-जाने की आजादी प्रजातंत्र में है लेकिन सरकार प्रजातंत्र का गला घोंट रही है। पंजाब के किसान दिल्ली न जा सकें इसके लिए सभी बार्डर प्रदेश सरकार ने सील करवा दिए है।

उन्होंने कहा कि किसान नेताओं को रात के अंधेरे में घरों से पुलिस ने उठाया तो कई नेताओं को 25 नवंबर की शाम को भी घरों से पुलिस हिरासत में लिया हुआ है। चार-पांच ट्रालियों में सवार आंदोलनकारी किसान शुगर मिल के निकट पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें रोक लिया। जिस पर विरोधस्वरूप किसान जींद-पटियाला राष्ट्रीय राजमार्ग पर धरने पर बैठ गए। बाद में पुलिस ने धरनारत किसानों को हिरासत में ले लिया और उन्हें गाड़ियों में भरकर थाने में ले जाया गया।

Tags

Next Story