पुलिस परीक्षा लीक मामला : आरोपियों से लाखों की नकदी सहित आठ खातों की पास बुक और खाली चेक बरामद

हरिभूमि न्यूज : कैथल
पुलिस कांस्टेबल पेपर लीक मामले में सीआईए-2 प्रभारी इंस्पेक्टर सोमबीर सिंह द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी रमेश निवासी थुआ जिला जींद, संदीप निवासी खापड जिला जींद तथा नरेंद्र निवासी माजरा जिला हिसार को 9 दिन तक पुलिस रिमांड पर लिया था। रिमांड के दौरान आरोपी रमेश के कब्जे से आंसर की देने की एवज में एडवांस के तौर पर प्राप्त की गई 6 लाख 87 हजार रुपये नकदी, उसका लैपटॉप, 8 बैंक खातों की पास बुक तथा 4 चैक बुक, आरोपी संदीप के कब्जे से आंसर-की देने की एवज में एडवांस के तौर पर लिए गए 2 खाली चेक तथा आरोपी नरेंद्र के कब्जे से रमेश तक आंसर-की पहुंचाने की वारदात में प्रयुक्त की गई गाड़ी व उसका मोबाईल फोन बरामद किया गया है।
तीनों आरोपी मंगलावार को अदालत में पेश किए गए जहां न्यायालय के आदेशानुसार आरोपी संदीप को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया तथा आरोपी रमेश तथा नरेंद्र का व्यापक पुछताछ के लिए पुन: 21 अगस्त तक का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने बताया कि उक्त मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपी नजीर अहमद निवासी फरताबल पामेर जिला पुलवामा श्रीनगर का मुख्यारोपी की गिरफ्तारी सहित व्यापक पूछताछ के लिए न्यायालय से 5 दिन के लिए पुलिस रिमांड हासिल किया गया है, जबकि अन्य आरोपी राजकुमार 10 दिन के पुलिस रिमांड पर है। पुलिस पूरी सरगर्मी से आरोपियाें की तलाश में जुटी है। अब तक 21 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS