ई-मित्र कक्ष केे माध्यम से एक ही छत के नीचे मिलेंगी पुलिस सुविधाएं

ई-मित्र कक्ष केे माध्यम से एक ही छत के नीचे मिलेंगी पुलिस सुविधाएं
X
पहले चरण में महेंद्रगढ जिले के पांच पुलिस थानों में ये कक्ष बनाए जाएंगे। कनीना पुलिस थाना के अलावा महिला थाना नारनौल, महेंद्रगढ, सिटी थाना नारनौल व सदर थाना शामिल है।

हरिभूमि न्यूज महेंद्रगढ़ (कनीना)

कनीना पुलिस थाना में जल्द ही लोगों को पुलिस वेरिफिकेशन, पास पोर्ट, आरटीआई आदि की जानकारी एक ही छत के नीचे मिलने लगेगी। इस विषय पर प्रदेश सरकार की ओर से बजट जारी कर ई-मित्र कक्ष तैयार करने की योजना को मंजूरी दे दी है।

कनीना के थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर उमर मोहम्मद ने बताया कि पहले चरण में महेंद्रगढ जिले के पांच पुलिस थानों में ये कक्ष बनाए जाएंगे। कनीना पुलिस थाना के अलावा महिला थाना नारनौल, महेंद्रगढ, सिटी थाना नारनौल व सदर थाना शामिल है।

जहां पर ई-मित्र कक्ष का कार्य शुरू हो गया है। करीब 30 लाख रुपये की लागत तैयार होने वाले इस कक्ष के माध्यम से आमजन को पुलिस से जुड़ी विभिन्न प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध होगी। कनीना पुलिस थाने में बनने वाले भवन को लेकर ठेकेदार की ओर से कार्य शुरू कर दिया गया है।

Tags

Next Story