साइबर अपराधियों के जाल के आगे पुलिस फेल : साेेनीपत में ठगों ने कई के बैंक खाते किए खाली

हरिभूमि न्यूज : सोनीपत
जिले में साल के अंत व नए साल की शुरूआत के साथ ही साइबर ठगों को आंतक देखने को मिला हैं। एक के बाद एक कर खातों से नकदी चटकाई जा रही हैं। मामलो में पुलिस की कार्यशैली भी चिंता जनक हैं। पीडि़तों को ठगी संबंधित मामलों में शिकायत दर्ज करवाने के लिए सीएम विडों व केंद्रीय गृह सचिव तक मामला दर्ज करवाने के लिए गुहार लगानी पड़ रही हैं। उसके बाद पुलिस पीडि़तों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामलोें में खानापुर्ति करने पर लगी हुई हैं। पुलिस साइबर सेल की मदद लेकर मामलों का पटाक्षेप करने का आश्वासन देने पर लगे हुए हैं।
मामला नंबर-1
महिला के खाते में नकदी भेजने का झांसा देकर निकाली नकदी, शिकायत दर्ज करवाने के लिए गृह मंत्रालय में लगाई गुहार-
नई मिशन कॉलोनी निवासी प्रति शर्मा ने बताया कि उसके मोबाइल फोन पर गत 21 अक्टूबर 2021 को एक कॉल आई। कालर करने वाले ने बताया कि वह किसी को रुपये भेज रहा था। गलती से वह रुपये प्रीति शर्मा के एकाउंट के खाते में पहुंच गए हैं। उनको वापस भेज दो। प्रीति ने बताया कि उसके मोबाइल पर 30 हजार रुपये रिसीव होने का मैसेज भी पड़ा था। उसने अपना एकाउंट चेक करने के लिए उक्त मैसेज पर क्लिक कर दिया। इसके साथ ही उसके खाते से 30 हजार रुपये कट गए। उसने रुपये कटने की सूचना तत्काल अपने बैंक को देकर खाता बंद करा दिया। उसके बाद पुलिस और साइबर सेल को इसकी सूचना दी। उसने सिटी थाना पुलिस को शिकायत दी, लेकिन पुलिस की तरफ से किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई। बार-बार की शिकायत के बावजूद उसका मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। पीड़िता ने मामले को लेकर गृह मंत्रालय भारत सरकार को शिकायती पत्र भेजा। गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने उनकी शिकायत को पुलिस अधीक्षक सोनीपत को स्थानांतरित किया। उसके बाद शहर थाना पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया।
मामला नंबर-2
खाते में नकदी भेजने का झांसा देकर साइबर ठगों ने निकली हजारों रुपये की नकदी
राई थाना क्षेत्र में कामगार के खाते में नकदी डालने का झांसा देकर उसके खाते से हजारों रुपये की नकदी निकाल ली। पीड़ित ने ठगी को लेकर पुलिस को शिकातय देकर बताया कि उसने अपने एक रिश्तेदार का गुगल-पे नंबर दे दिया। वहां पर दो रुपये भेजकर बेलेंस चेक कराने के बहाने से रुपये गायब कर दिए। गांव शिरनियां निवासी कौशल मिश्रा ने बताया कि हाल में वह बीसवां मील स्थित दुर्गा कालोनी में रहता हैं। वह राई औद्योगिक क्षेत्र में एक कंपनी में काम करता हैं। गत दो जनवरी को उसके पिता का फोन उसके पास आया। उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति खुद को परिचित बता रहा है। वह कहीं पर फंसे हुए 20 हजार रुपये तुम्हारे एकाउंट में भेजने की बात कह रहा है। उसको अपना गुगल-पे का नंबर दे दो। इस पर उसने सबंधित नंबर पर काल करके अपने गुगल-पे का नंबर दे दिया। कुछ देर बाद उसे दो रुपये भेजकर बेलेंस चेक करने को कहा। उसके बाद उसकी फिर से काल आई और बोला कि आपे के खाते में दस हजार से कम रुपये हैं। कौशल मिश्रा ने अपने अपने बहनोई प्रीतम झा का नंबर दे दिया। कुछ देर बाद उसके प्रीतम झा के गुगल-पे पर दो रुपये भेजे। उन्होंने आरोपित के बताए अनुसार बेलेंस चेक किया तो उनके खाते से रुपये कटने शुरू हो गए। एक के बाद एक करके उनके खाते से 90 हजार रुपये साइबर ठगों ने अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए।
मामला नंबर-3
क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने को लेकर बिजली विभाग मे तैनात कर्मी से हजारों रुपये की ठगी
सिविल लाइन थाना क्षेत्र में के्रडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर बिजली विभाग में कार्यरत कर्मी के कार्ड से हजारों रुपये की नकदी ऐंठने के आरोप का मामला सामने आया हैं। काठमंडी बिधड रोड फतेहाबाद हाल में नरेंद्र नगर निवासी जसबीर ने बताया कि वह गांव बरोटा स्थित पावर हाउस में सब डिविजन कुंडली में बतौर एसए के पद पर तैनात हैं। गत 20 दिसंबर को उसके मोबाइल फोन पर कॉल आई। उसने एसबीआई क्रेडिट कार्ड की वैरिफिकेशन करने व लिमिट बढ़ाने के लिए कहा। उसके बाद मोबाइल पर ओटीपी भेजा। उससे ओटीपी लेकर कार्ड से 59159 रुपये की नकदी निकाल ली। उसके पास आए संदेश मं उसे नकदी कटने की जानकारी मिली। किसी ने धोखाधड़ी कर खाते से नकदी निकाली हैं। मामले को लेकर पुलिस का अवगत करवाया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच करने का आश्वासन कर्मी को दिया हैं।
मामला नंबर-4
दिल्ली की टीजीटी अध्यापक के खाते से हजारों रुपये की नकदी निकाली
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के कोर्ट मोहल्ला कलां की ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) को झांसे में लेकर साइबर ठगों ने उनके बैंक खाते से हजारों रुपये निकाल लिए। शिक्षिका को जब खाते से नकदी निकलने का पता लगा तो उन्होंने तुरंत अपना एटीएम बंद कराया और बैंक में शिकायत दी। जिसके बाद पुलिस को अवगत कराया। मोहल्ला कलां की रहने वाली दिव्या ने पुलिस को बताया कि वह दिल्ली में टीजीटी है। उनके मोबाइल पर 23 दिसंबर को एक नंबर से कई कॉल आई थी। जिन्हें उसने रिसीव नहीं किया था। उन्होंने जब उस नंबर पर कॉल किया तो फोन उठाने वाले ने खुद को एलआईसी कर्मी बताया था। उसने कहा था कि आपके ससुर की एलआईसी का प्रीमियम जमा कराया जाना है। जिस पर जब शिक्षिका ने अपने पति से बात कर जमा कराने की बात कही थी। लेकिन आरोपित ने उन्हें झांसे में लेते हुए कहा कि आज प्रीमियम जमा कराने पर भारी कैशबैक मिल रहा है। जिस पर वह उसके झांसे में आ गई। आरोपित ने कहा कि वह कुछ रुपये भेज रहा है। उस मैसेज पर क्लिक कर आप किस्त के पैसे भेज देना। शिक्षिका का आरोप है कि उसके मैसेज पर क्लिक करते ही उसके खाते से 39990 रुपये निकल गए। खाते से पैसे निकलने का मैसेज मिलते ही उसे ठगी का पता लगा। जिसके बाद उन्होंने अपना एटीएम कार्ड ब्लाक करा दिया। पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया हैं।
जल्द मामलों का पटाक्षेप कर दिया जाएगा
फोन पर किसी को खाते व एटीएम के बारे में जानकारी न दे। मोबाइल पर भेजे गए लिंक व ओटीपी को किसी से शेयर न करें। साइबर सेल ठगों तक पहुंचने का प्रयास कर रही हैं। जल्द से जल्द मामलों का पटाक्षेप कर दिया जायेगा। पुलिस मामलों की गंभीरता से जांच कर रही हैं। आमजन से अपील हैं, बैंक के दिशा-निर्देशों की पालना करें। राहुल शर्मा, पुलिस अधीक्षक सोनीपत।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS