पुलिस ने बड़ी वारदात को किया नाकाम : लॉरेस गैंग 4 बदमाशों को किया काबू, बुलेट प्रूफ जैकेट, हेल्मेट सहित असलहा बरामद

पुलिस ने बड़ी वारदात को किया नाकाम : लॉरेस गैंग 4 बदमाशों को किया काबू, बुलेट प्रूफ जैकेट, हेल्मेट सहित असलहा बरामद
X
काबू बदमाशों की पहचान दादरी जिला के गांव डांडमा निवासी अंकित उर्फ धोलिया, अजय, द्वारका निवासी आशुराज व भिवानी के ढाबढाणी निवासी रविंद्र के रूप में हुई।

Charkhi Dadri News : दादरी पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। चांदवास गांव के समीप से लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े चार बदमाशों को काबू किया है। उनके पास से बुलेट प्रूफ जैकेट व बुलेट प्रूफ हेल्मेट सहित भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं। बदमाशों हसला का पैसा लूटने की साजिश रच रहे थे। चारों बदमाश विदेश में बैठे लॉरेंस गैंग के अक्षय व नरेश सेठी के संपर्क में थे।

दादरी जिला पुलिस को सूचना मिली कि लॉरस गैंग से जुड़े चार बदमाश बाढ़डा क्षेत्र के गांव चांदवास के समीप किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में है। उनके पास अत्याधुनिक हथियार, बुलेट प्रूफ जैकेट व बुलेट प्रूफ हेल्मेट हैं। सूचना के बाद पुलिस टीम ने बताए गए ठिकाने पर दबिश दी। जहां से चार युवकों को काबू कर लिया गया। उनके पास से चार बुलेट प्रूफ जैकेट व 4 बुलेट प्रूफ हेल्मेट सहित रिवाल्वर बरामद किए गए। काबू बदमाशों की पहचान दादरी जिला के गांव डांडमा निवासी अंकित उर्फ धोलिया, अजय, द्वारका निवासी आशुराज व भिवानी के ढाबढाणी निवासी रविंद्र के रूप में हुई।

लॉरेंस गैंग से जुड़े हैं तार

पुलिस से जुड़े चार बदमाशों के तार कुख्यात अपराधी लॉरेंस गैंग से जुड़े हुए हैं। ये चारों विदेश में बैठकर लॉरेंस गैंग को हैंडल करने वाले अक्षय व नरेश सेठी के संपर्क में थे। उनके इशारे पर ही आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते थे।

उप पुलिस अधीक्षक सुभाष चंद्र ने बताया कि चारों के पास से बुलेट प्रूफ जैकेट व हेल्मेट सहित असला बरामद किया गया है। फिलहाल बदमाशों का मुख्य टारगेट हवाला का पैसा लूटना था। प्राथमिक पड़ताल में सामने आया है कि चारों बदमाश लॉरेंस गैंग से जुड़े हुए हैं। विदेश में बैठे लॉरेंस गैंग से जुड़े बदमाशों के साथ इनका संपर्क था।

ये भी पढ़ें- स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की बदौलत 16 वर्षीय बालक को मिला नया जीवन, इलाज के लिए 15 लाख रुपये किए जारी

Tags

Next Story