ब्रह्मसरोवर के तट पर पुलिस ने दिया संदेश, आमजन को समझाए साइबर ठगी से बचने के उपाए

ब्रह्मसरोवर के तट पर पुलिस ने दिया संदेश, आमजन को समझाए साइबर ठगी से बचने के उपाए
X
उप पुलिस अधीक्षक जय सिंह ने कहा कि तेजी से आधुनिकता की ओर बढ़ रहे समाज को सबसे ज्यादा साइबर अपराधियों से बचाने की आवश्यकता है । साइबर अपराधी नये-नये तरीके निकालकर आमजन को ठगी का शिकार बना रहें हैं। पुलिस के पास आई तरह-तरह की शिकायतों के माध्यम से नये-नये साइबर अपराधों के बारे में पता चल रहा है।

कुरुक्षेत्र : हरियाणा पुलिस महानिदेशक के आदेशानुसार पुलिस द्वारा आमजन को जागरुक करने के लिए हर माह के प्रथम बुधवार को 'साइबर जागरुकता' राहगिरी के रूप में मनाया जाता है। जिला पुलिस राहगिरी कार्यक्रम के माध्यम से आमजन का मनोरंजन करने के साथ-साथ अलग-अलग विषयों पर जागरुक करने का प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में जिला पुलिस द्वारा बुधवार को ब्रह्मसरोवर के पुरुषोत्तमपुरा बाग में राहगीरी कार्यक्रम का आयोजन कर आमजन को साइबर अपराधों के प्रति जागरुकता का संदेश दिया। राहगिरी के नोडल ऑफिसर डीएसपी लाडवा जय सिंह ने कहा कि साइबर राहगिरी का मकसद साइबर जागरुकता का संदेश जन-जन तक पहुंचाना है।

आमजन को संबोधित करते हुए उप पुलिस अधीक्षक जय सिंह ने कहा कि तेजी से आधुनिकता की ओर बढ़ रहे समाज को सबसे ज्यादा साइबर अपराधियों से बचाने की आवश्यकता है । साइबर अपराधी नये-नये तरीके निकालकर आमजन को ठगी का शिकार बना रहें हैं। पुलिस के पास आई तरह-तरह की शिकायतों के माध्यम से नये-नये साइबर अपराधों के बारे में पता चल रहा है। आमजन को साइबर ठगों से बचाने व उनके कमाये धन को बचाने के लिए पुलिस विभाग पुरजोर कोशिश कर रहा है। चाहे वह आमजन को जागरुक करके या फिर शातिरों को सलाखों के पीछे भेजकर हो। आमजन जागरुकता से ही साइबर अपराधियों के चंगुल में आने से बच सकते हैं।

जिला पुलिस द्वारा आयोजित साइबर राहगिरी में शाहबाद के उप पुलिस अधीक्षक रणधीर सिंह ने बताया कि राहगिरी कार्यक्रम के माध्यम से आमजन को साइबर विषय पर महत्वपूर्ण जानकारी दी गई और साइबर अपराधों के प्रति जागरुक किया। उन्होंने आमजन को साइबर अपराधियों द्वारा तरह-तरह के हथकंडे अपनाकर आमजन को ठगने के तरीकों से अवगत कराया और अपने बैंक खाते संबंधी जानकारी सांझा न करने की अपील की।

साइबर हेल्पलाइन 1930 बारे किया जागरुक

उप पुलिस अधीक्षक लाडवा जयसिंह, शाहबाद के उप पुलिस अधीक्षक रणधीर सिंह व साइबर थाना कुरुक्षेत्र प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार की देख-रेख में जिला पुलिस ने एक अनोखे अंदाज में आमजन को साइबर हेल्पलाइन नं. 1930 के बारे में जागरुक किया। पुलिस टीम ने राहगिरी में पम्पलेट्स बांटकर व तख्तियों पर लिखे साइबर जागरुकता स्लोगनों के माध्यम से आमजन को साइबर हेल्पलाइन नं. 1930 के बारे में जागरुक किया। मंच से पुलिस अधिकारियों व कलाकारों ने आमजन को जागरुक करने में खूब रुचि दिखाई।


हरियाणा कल परिषद के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से थिरकने पर किया मजबूर

पुलिस द्वारा आयोजित साइबर राहगिरी में स्कूली बच्चों व हरियाणा कला परिषद् के कलाकारों ने भी आमजन को जागरुक करने में खूब रुचि दिखाई। राहगिरी में बच्चों व हरियाणा कला परिषद के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से सबकों थिरकने पर मजबूर कर दिया । हरियाणा कला परिषद के कलाकार निखिल और उनकी टीम ने हरियाणवी गीत 'छौरा मैं हरियाणे का, बोल तेरे मिठे-मिठे' और 'कुंडी सोटे वाला सूं' आदि गीतों पर प्रस्तुति देकर सब को तालियां बजाने पर मजबूर किया। कला परिषद के कलाकारों के साथ राहगिरी में आए बच्चे व आमजन भी थिरकते नजर आए।

Tags

Next Story