Jind : नरेंद्र हत्या मामले में पुलिस की बढ़ी मुसीबत, परिजन बोले, पहले हत्यारों को गिरफ्तार करो तब लेंगे शव

Jind : नरेंद्र हत्या मामले में पुलिस की बढ़ी मुसीबत, परिजन बोले, पहले हत्यारों को गिरफ्तार करो तब लेंगे शव
X
मोरपत्ती नरवाना क्रांति चौक पर युवक की गोली मारकर की गई हत्या (killing) के मामले ने पुलिस की परेशानी को बढ़ा दिया है। हत्या के 18 घंटे बीत जाने के बाद भी परिजनों ने शव (Dead body) को पोस्टमार्टम हाउस से उठाने तथा दाह संस्कार से मना कर दिया है।

हरिभूमि न्यूज : जींद

मोरपत्ती नरवाना क्रांति चौक पर युवक की गोली मारकर की गई हत्या (killing) के मामले ने पुलिस की परेशानी को बढ़ा दिया है। हत्या के 18 घंटे बीत जाने के बाद भी परिजनों ने शव (Dead body) को पोस्टमार्टम हाउस से उठाने तथा अंतिम संस्कार (Funeral) से मना कर दिया है। हालांकि पुलिस ने डेढ़ दर्जन लोगों के खिलाफ हत्या, जानलेवा हमला करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया हुआ है।

मोरपत्ती नरवाना निवासी नरेंद्र (28) की पुरानी रंजिश के चलते मोहल्ले के ही लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। हालांकि पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर डेढ़ दर्जन लोगों के खिलाफ हत्या समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया था। शनिवार सुबह पोस्टमार्टम की प्रक्रिया सामान्य अस्पताल नरवाना में पूरी हो चुकी थी। मृतक के परिजनों ने दो टूक कहा कि पहले जिन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है उन्हें गिरफ्तार किया जाए। साथ ही सुरक्षा भी मुहैया करवाई जाए। जब तक सभी आरोपित गिरफ्तार नहीं हो जाते तब तक शव को पोस्टमार्टम हाऊस से नहीं उठाएंगे और न ही दाह संस्कार करेंगे।

दोपहर तक चला बातचीत का दौर, परिजन चले गए घर

पोस्टमार्टम होने के बाद परिजनों ने पुलिस को अपनी मांगों से अवगत करवा दिया था। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने आरोपितों की धर पकड़ के लिए पुलिस टीमों का गठन करने तथा छापेमारी करने की बात कही। साथ ही मृतक के परिजनों को पुलिस सुरक्षा का आश्वासन भी दिया गया। शनिवार दोपहर तक बातचीत का दौर चलता रहा, परिजन अपनी मांगों पर अड़े रहे आखिरकार दोपहर बाद शव को पोस्टमार्टम हाऊस में छोड़ अपने घर लौट गए।

डीएसपी पहुंचे मृतक के घर, नहीं माने परिजन

गिरफ्तारी न होने तक शव ले जाने से मना करने पर घर लौटे मृतक के परिजनों से मिलने के लिए डीएसपी साधुराम उनके घर पहुंचे। शव को ले जाने और अंतिम संस्कार को राजी करने के लिए उन्होंने पूरी कोशिश की लेकिन मृतक के परिजनों का कोई असर नहीं हुआ। जिस पर डीएसपी वापस लौट आए।

किन-किन के खिलाफ दर्ज हुआ मामला

मोरपत्ती निवासी नरेंद्र की गोली मारकर हत्या करने के मामले में शहर थाना नरवाना पुलिस ने मृतक के भाई सुरेंद्र की शिकायत पर मौहल्ले के ही रिषया, उसकी पत्नी, उसका बेटा, गगड़, भीरा, उसकी पत्नी, उसका बेटा, मिढा, उसकी पत्नी, झंडू, बागा, मीरा, रविंद्र के खिलाफ हत्या, जानलेवा हमला करने, शस्त्र अधिनियम समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Tags

Next Story