हिसार : पुलिस इंस्पेक्टर ने तीन नामजद सहित 30 किसान नेताओं पर दर्ज कराया केस , जानें क्यों

हिसार : पुलिस ने सिविल लाइन थाना प्रभारी एवं निरीक्षक दलबीर सिंह की शिकायत पर तीन नामजद किसानों सहित 30 लोगों पर मोबाइल छीनकर तोड़ने जाति सूचक गाली देने सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की गहनता से छानबीन में जुटी है। इस मामले में किसी भी आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
बता दें कि 24 मई को लघु सचिवालय गेट के सामने संयुक्त किसान मोर्चा केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने पहुंचा था। इस दौरान सिविल लाइन थाना प्रभारी एवं निरीक्षक दलबीर सिंह पुलिस बल के साथ सचिवालय के मुख्य गेट पर तैनात थे। प्रदर्शन के दौरान मोर्चा के नेता सचिवालय परिसर में पूछना चाहते थे लेकिन पुलिस ने उन्हें नियमों का हवाला देते हुए ऐसा करने से मना कर दिया। जिसके चलते दोनों पक्षों में तीखी नोकझोंक हुई थी। इस दौरान मौके पर तैनात निरीक्षक सहित अन्य पुलिस कर्मियों के साथ अभद्रता हुई थी।
इस मामले में इंस्पेक्टर दलबीर सिंह ने जातिसूचक गाली देने, नेम प्लेट तोड़ने, हाथापाई करने, मोबाइल फोन छीनने कर तोड़ने, जान से मारने की धमकी देने के बारे में मोर्चा के नेता सुबेसिंह बुरा, शमशेर नम्बरदार, सतबीर धायल रमेश सैनी समेत 30 अन्य किसानों पर केस दर्ज करवाया। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी हुई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS