पुलिस ने जारी की एडवाइजरी : कोहरे के दौरान वाहन चलाते समय बरतें अधिक सावधानी

Kurukshetra : पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र सुरेन्द्र सिंह भोरिया ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि वाहन चालकों को सर्दी के मौसम में अपने वाहनों को चलाते समय अतिरिक्त सावधानी बरतनी होगी। साथ ही यातायात से संबंधित कुछ जरूरी हिदायतों का पालन करना होगा। सर्दी के मौसम में कोहरे की वजह से सड़क हादसों की संभावना 40 फीसदी तक बढ़ जाती है, लिहाजा सावधानी बरतनी बेहद आवश्यक है। सुरक्षित ड्राइविंग से सड़क हादसों पर बहुत हद तक रोक लगाई जा सकती है। जिला के सभी वाहन चालकों को सुरक्षित ड्राइविंग के लिए सावधानियां जरूर अपनानी चाहिए। इस सम्बन्ध में दुर्घटना से बचाव के लिए जिला पुलिस की तरफ से भी निर्देश जारी किए गए।
पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भोरिया ने आदेश जारी करते हुए कहा कि सर्दी के मौसम में धुंध पड़ने से सड़कों पर दृश्यता कम हो जाती है जिस कारण वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने का अंदेशा बढ़ जाता है। आम दिनों की अपेक्षा धुंध के मौसम में वाहन चालकों को ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है। इस अभियान के तहत वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक भी किया जाएगा व धुंध के मौसम में कम दृश्यता के चलते दुर्घटना न हो, इसके लिए जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे सर्दी बढे़गी, वैसे-वैसे कोहरा भी बढे़गा, जिस कारण अधिक सड़क दुर्घटना होने की आशंका रहती है। कोहरे के कारण अक्सर आगे वाले वाहन नजर नहीं आते, जिस वजह से वाहन सड़क दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। हमें कोहरे के कारण ज्यादा सावधानी बरतनी चाहिए।
कोहरे में वाहन चलाते समय क्या करें
यातायात के सभी नियमों को हर हाल में पालन करें एवं कोहरे के दौरान सावधानीपूर्वक वाहन चलाएं। इंडीकेटर का लगातार प्रयोग करें । घने कोहरे में सड़क पर दाईं तरफ पेंटेड रोड मार्क और डिवाइडर के आधार पर आगे बढ़ें। वाहन पर रेडियम स्टीकर्स जरुर लगाएं। कोहरे में आगे जा रहे वाहन से अपने वाहन को उचित दूरी पर रखें। वाहन में फॉग लाइट जरुर लगवाएं। मोड़ पर मुड़ते समय विशेषकर गलियों और तीखे मोड़ पर हमेशा हॉर्न बजाएं। लिंक मार्ग से हाईवे पर जाते वक्त सड़क के दोनों ओर जरूर देखें । जहां तक संभव हो, कोहरे में सड़क पर निकलने से बचें। बहुत आवश्यक होने पर कोहरे में अपने वाहन को लेकर निकलें। वाहन की हेडलाइट्स को हाई बीम पर न रखें, ऐसा करने से कोहरे में रोशनी बिखर जाती है और सामने कुछ नजर नहीं आता। हेडलाइट्स लो बीम पर रखें, इससे देखने में आसानी होगी और दूसरों को आपकी गाड़ी की सही स्थिति का पता चल सकेगा।
कोहरे के दौरान क्या न करें
वाहन कभी बीच सड़क पर रोककर खड़ा न करें । ओवरलोड करके वाहन न चलाएं । वाहन चलाते समय चालक फोन पर बात न करें। वाहन में किसी प्रकार का म्यूजिक न बजाएं ताकि अन्य वाहनों के हार्न की आवाज आसानी से सुनाई दे सके। क्षमता से ज्यादा समय तक वाहन न चलाएं । नशा करके या किसी दवाई का सेवन करके वाहन न चलाएं। कोहरे में आगे चल रहे किसी वाहन को ओवरटेक करने का प्रयास न करें। कोहरे में चालक अपने वाहन की गति धीमी रखें । धीमी गति से न केवल स्वयं बल्कि दूसरों को भी सुरक्षित रख सकते हैं।
यह भी पढ़ें - Yamunanagar : पुर्तगाल भेजने की बजाय युवक को भेजा बैलारूस, हड़पे 16 लाख
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS