एटीएम फ्रॉड से बचने के लिए पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, इन बातों का रखें ध्यान

हरिभूमि न्यूज : कैथल
पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि एटीएम कक्ष से नकदी निकालते समय एटीएम कोड की किसी भी व्यक्ति को जानकारी न होनें दें। एटीएम मशीन पर कोड लगाते समय दूसरे हाथ द्वारा अपने हाथ के ऊपर आड करके सुरक्षा कवच बनाए ताकी कोई व्यक्ति कोड का अंदाजा न लगा सके। किसी भी अपरिचित व अंजान व्यक्ति की कोई मदद न लेकर जागरुकता का परिचय देते हुए समुचित सावधानी बरतें।
उन्होंने कहा एटीएम से पैसे निकालते समय उपभोक्ता ध्यान दें कि एटीएम मशीन पर कोई अतिरिक्त उपकरण या डिवाइस नहीं लगा हो। अति आवश्यक होने पर किसी अंजान व्यक्ति से मदद न लेकर एटीएम पर तैनात बैंक कर्मचारी की ही सहायता लें। प्रयास करें की एटीएम से पैसे निकालते समय एटीएम कक्ष में आप अकेले मौजूद हों। एटीएम फ्राड से बचने के लिए उपभोक्ता अपने मोबाईल फोन पर आए ओटीपी नंबर को किसी के साथ सांझा ना करें।
एसपी ने उन सभी डेबिट, क्रेडिट व एटीएम कार्ड धारकों व नेट बैंकिंग करने वाले ग्राहकों को आगाह करते हुए कहा कि वे अपना कार्ड किसी के हाथ में न दें, साथ ही खरीददारी के वक्त खुद के सामने ही कार्ड स्वाइप करें। पिन खुद गुप्त तरीके से डाले, एसएमएस अलर्ट हमेशा चालू रखें, ट्रांजेक्शन लिमिट कम रखे, ट्रांजेक्शन गड़बड़ी पर बैंक को शिकायत दें, हर तीन महीनें में स्टेटमेंट चेक करें, कार्ड के जरिए पेमेंट सिर्फ एचटीटीपीएस वेबसाइट पर ही करें, साइबर कैफे पर कार्ड का प्रयोग करने से बचे इसके अलावा साइबर सिक्योरिटी चालू रखें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS