धुंध व कोहरे से बचाव के लिए पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, इन बातों का रखें ध्यान

धुंध व कोहरे से बचाव के लिए पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, इन बातों का रखें ध्यान
X
झज्जर के एसपी वसीम अकरम ने कहा कि धुंध व कोहरे के मौसम में सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने से न केवल वाहन चालक स्वयं को बल्कि दूसरों को भी सुरक्षित रख सकेंगे।

हरिभूमि न्यूज. झज्जर

आगामी दिनों में संभावित धुंध, कोहरा व खराब मौसम के कारण दृश्यता कम होने को ध्यान में रखते हुए सड़क हादसों को रोकने के लिए पुलिस द्वारा वाहन चालकों के लिए यातायात एडवाइजरी जारी की गई है। झज्जर के एसपी वसीम अकरम ने यातायात को सुरक्षित व बाधा रहित चलाए रखने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए है। एसपी ने कहा कि धुंध व कोहरे के मौसम में सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने से न केवल वाहन चालक स्वयं को बल्कि दूसरों को भी सुरक्षित रख सकेंगे। उन्होंने कहा कि कोई भी वाहन चालक शराब अथवा किसी अन्य तरह का नशा करके वाहन ना चलाए। वहीं वाहन चालकों को स्पीड का विशेष ध्यान रखते हुए वाहन को धीमी गति से चलाने का आहवान किया है।

इन बातों का रखें ध्यान

  • वाहन चालक वाहनों की हैड लाइट, टेल लाइट, फॉग लाइट सहित इंडिकेटर, ब्रेक, टायर, विंडस्क्रीन वाइपर, हीटिंग सिस्टम को दुरूस्त रखें।
  • धुंध के दौरान यात्रा करते समय वाहन चालक लो-बीम हैड लाइट का इस्तेमाल करें।
  • धुंध के कारण दृश्यता कम होने की स्थिति में इंडिकेटरस को भी लगातार ऑन रखें।
  • वाहन के आगे पीछे रिफ्लेक्टर लाईट अथवा रिफ्लेक्टर टेप अवश्य लगवाएं।
  • धुंध व कोहरे के दौरान सड़क पर चलते हुए वाहनों के बीच सुरक्षित दूरी बनाए रखें।
  • धुंध के कारण दृश्यता कम होने की स्थिति में वाहन चालक सड़क पर पेंट की गई सफेद लाइन को गाइड के रूप में उपयोग करें।
  • धुंध के दौरान गाड़ियों की गति को धीमा रखें व मोबाइल फोन तथा म्यूजिक सिस्टम का उपयोग करने से बचें।
  • बाहर की आवाज का ध्यान रखने के लिए वाहनों के शीशे थोड़ा नीचे रखें।
  • खराब मौसम में आपात परिस्थितियों में वाहन को रोकना हो तो जहां तक संभव हो वाहन को सड़क से नीचे उतारकर रोका जाए।
  • अन्य वाहनों को ओवरटेक ना करें।

Tags

Next Story