रेलगाड़ी की चपेट में आने से पुलिसकर्मी की मौत, पंचकूला में तैनात था

रेलगाड़ी की चपेट में आने से पुलिसकर्मी की मौत, पंचकूला में तैनात था
X
मृतक की शिनाख्त गांव उचाना कलां निवासी संजय 42 के रूप में हुई। संजय हरियाणा पुलिस का जवान था और उसकी पोस्टिंग पंचकूला हेडक्वार्टर सिक्योरटी ब्रांच में थी।

हरिभूमि न्यूज. जींद

उचाना रेलवे स्टेशन के निकट सोमवार को रेलवे लाइन पार करते समय रेलगाडी की चपेट में आने से पुलिस कर्मी की मौत हो गई। मृतक पंचकूला हेडक्वार्टर सिक्योरटी ब्रांच में तैनात था। रेलवे पुलिस मामले की जांच कर रही है।

रेलवे पुलिस को सूचना मिली थी कि उचाना रेलवे स्टेशन से बडौदा की तरफ रेलगाडी की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना पाकर रेलवे पुलिस मौके पर पहुंच गई। मृतक की शिनाख्त गांव उचाना कलां निवासी संजय 42 के रूप में हुई। संजय हरियाणा पुलिस का जवान था और उसकी पोस्टिंग पंचकूला हेडक्वार्टर सिक्योरटी ब्रांच में थी। फिलहाल वह घर छुट्टी आया हुआ था। बताया जाता है कि वह सुबह सैर के लिए खेतों की तरफ गया था। वापसी के दौरान रेलवे लाइन पार करते समय रेलगाड़ी की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

जीआरपी चौकी प्रभारी राजेश ने बताया कि मृतक हरियाणा पुलिस ने हवलदार के पद पर कार्यरत था और उसकी डयूटी पंचकूला हेडक्वार्टर में सिक्योरटी ब्रांच में थी। हादसा इत्तफाकिया हुआ है।

Tags

Next Story