Bad Character लोगों पर पुलिस की पैनी नजर, अब हर सप्ताह थाने में देनी होगी हाजरी

Bad Character लोगों पर पुलिस की पैनी नजर, अब हर सप्ताह थाने में देनी होगी हाजरी
X
एसपी ने सभी थाना, चौकियों प्रभारियों को सख्त आदेश दिए हैं कि अपने अपने थाना क्षेत्र के दुश्चरित्र व्यक्तियों पर नजर रखें तथा सम-समय पर उनके रिहायसी जगहों पर जाकर उन्हें चैक करें।

हरिभूमि न्यूज : कैथल

पुलिस ने अपराधियों पर रोकथाम को लेकर अब नया कदम उठाया है। घोषित बैड करैक्टर व्यक्तियों पर पुलिस की निगाहें टेडी हो गई हैं। कैथल के पुलिस अधीक्षक मकसूद अहमद द्वारा जारी आदेशों में कहा गया है कि कैथल जिले के 114 दुश्चरित्र व्यक्तियों को हर सप्ताह थाने में हाजरी देनी होगी।

पुलिस प्रवक्ता प्रदीप नैन ने बताया कि ये 114 व्यक्ति आदतन अपराधी है। इन व्यक्तियों के खिलाफ कैथल जिला के अलावा अन्य जिलो में भी अपराधिक मामले दर्ज है। एसपी मकसूद अहमद ने सभी थाना, चौकियों प्रभारियों को सख्त आदेश दिए हैं कि अपने अपने थाना क्षेत्र के दुश्चरित्र व्यक्तियों पर नजर रखें तथा सम-समय पर उनके रिहायसी जगहों पर जाकर उन्हें चैक करें तथा गुप्तचरों के माध्यम से भी इनके बारे में जानकारी लेते रहें। सभी थाना प्रभारी सुनिश्चित करे कि दुश्चरित्र व्यक्ति रुटिन में साप्ताहिक हाजिरी देने आपके थाना में आ रहा है या नही, अगर किसी सप्ताह दुश्चरित्र व्यक्ति नहीं आता तो उसे उस बारे गहनता से पुछताछ करेगें तथा उस दिन का डाटा संबधिंत रजिस्टर में इद्रांज करेंगें। एसपी ने सभी थाना प्रभारियों के आदेश दिए है कि अपने अपने क्षेत्र आदतन अपराधियों की अधिक से अधिक हिस्ट्रीशीट खोली जाए।

अपराधों पर रोक लगाने के लिए यह कदम उठाया

एसपी मकसूद अहमद ने कहा कि खुफिया तन्त्रों से कुछ इनपुट मिले थे कि कुछ आदतन अपराधी अपराधिक गतिविधियों में सम्मलित हो रहे हैं। ऐसे में अपराधो पर रोक लगाने के लिए यह कदम उठाया गया है। दुश्चरित्र व्यक्तियों द्वारा थानो में साप्ताहिक हाजिरी देकर जाने से पुलिस निगरानी में रहेंगे तथा इनसे अन्य अपराधियों के बारे में भी जानकारी मिलती रहेगी। एसपी ने कहा अगर कोई व्यक्ति किसी भी अराजक गतिविधि में सलिंप्त पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Tags

Next Story