रेवाड़ी-गुरुग्राम में एक के बाद एक हत्या, मास्टरमाइंड गैंगस्टर सूबे गुर्जर के ब्लू प्रिंट तैयार कर हर कोने की खाक छान रही पुलिस

रेवाड़ी-गुरुग्राम में एक के बाद एक हत्या, मास्टरमाइंड गैंगस्टर सूबे गुर्जर के ब्लू प्रिंट तैयार कर हर कोने की खाक छान रही पुलिस
X
उसकी गैंग के बदमाशों ने कुछ सालों के भीतर जिले (district) में चार बड़ी वारदातों को अंजाम दिया है, जिनमें उसके साथी अमित डागर, अनिल पंडित और चांदराम उर्फ चांद को गुरुग्राम पुलिस द्वारा गिरफ्तार (Arrested) करने के बाद रेवाड़ी पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर ले चुकी है, लेकिन सूबे की तलाश में पुलिस खाक छान चुकी है।

हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी

देश की राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम और रेवाड़ी में एक के बाद एक वारदातों को अपने गुर्गो के जरिए अंजाम दिलाने वाले पांच लाख के कुख्यात गैंगस्टर सूबे गुर्जर की गिरफ्तारी को लेकर गुरुग्राम पुलिस ने ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया है। इसके साथ ही रेवाड़ी पुलिस को भी हत्या की कई वारदात और रंगदारी के मामले में सूबे गुर्जर की तलाश है।

उसकी गैंग के बदमाशों ने कुछ सालों के भीतर जिले में चार बड़ी वारदातों को अंजाम दिया है, जिनमें उसके साथी अमित डागर, अनिल पंडित और चांदराम उर्फ चांद को गुरुग्राम पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने के बाद रेवाड़ी पुलिस प्रोडक्शन (Police production) वारंट पर ले चुकी है, लेकिन सूबे की तलाश में पुलिस खाक छान चुकी है। हाल ही में सूबे गुर्जर ने शहर के एक प्रोपर्टी डीलर धीरज से लाखों रुपए की रंगदारी मांगी थी।

इसके अलावा उसकी गैंग के कुख्यात बदमाश चांदराम उर्फ चांद ने 8 जून को जेल में बैठे हुए ही साजिश रचते हुए गढ़ी बोलनी रोड पर गैंगवार के चलते दो युवकों की हत्या करा दी थी। चांद को एक दिन पहले ही रेवाड़ी सीआईए की टीम प्रोडक्शन वारंट पर लेकर 6 दिन के रिमांड पर लिया है। चांद से सूबे गुर्जर के बारे में भी पूछताछ की जा सकती है।

दरअसल, एक दिन पहले ही गुरुग्राम पुलिस आयुक्त केके राव ने सूबे गुर्जर और उसकी कमर तोड़ने के लिए गुरुग्राम क्राइम ब्रांच की सभी टीमों को लगा दिया है। इसके साथ ही रेवाड़ी सीआईए की टीम पहले से ही सूबे की तलाश में छापेमारी कर रही है।

अब दोनों जिलों की पुलिस मिलकर सूबे को तलाशने में पूरा जोर लगा देगी। इसके साथ ही पहले से ही एसटीएफ की टीम सूबे को तलाश कर रही है, लेकिन कामयाबी अभी किसी भी टीम को नहीं मिली है। लेकिन बड़े स्तर पर इस बार बनाई गई योजना से साफ है कि अब सूबे की गिरफ्तारी की राह आसान होगी।

रेवाड़ी में की गई वारदातें

-जुलाई 2017 में सूबे गुर्जर की गैंग के अनिल पंडित ने चांदराम उर्फ चांद, पवन नंगलिया व अमित डागर के साथ मिलकर रेवाड़ी जिले के गांव तिहाड़ा निवासी सतवीर गिरदावर की घर के भीतर घुसकर दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या की थी।

-अगस्त 2018 में अनिल पंडित ने चांदराम उर्फ चांद व अमित के साथ मिलकर रेवाड़ी के ही गांव नांगलिया रणमौख निवासी अरुण की रोहड़ाई मोड पर हत्या की थी

-8 जून 2020 को कुख्यात चांदराम उर्फ चांद के इशारे पर उसके गुर्गो ने गढ़ी बोलनी रोड पर अमित व गोविंद नाम के शख्स को गोलियों से भून दिया था।

-जुलाई 2020 में चांदराम उर्फ चांद ने अपने गुर्गो को भेजकर नई सब्जी मंडी में विकास नाम के आढ़ती पर गोली चलवाई थी।

-जुलाई 2020 में ही कुख्यात गैंगस्टर सूबे गुर्जर ने खुद फोन कर प्रोपर्टी डीलर धीरज से लाखों रुपए की रंगदारी मांगी थी।

Tags

Next Story