पुलिस ने नापी कोख के कातिलों की गर्दन, अल्ट्रासाउंड केंद्र संचालक व फर्जी डॉक्टर काबू

पुलिस ने नापी कोख के कातिलों की गर्दन, अल्ट्रासाउंड केंद्र संचालक व फर्जी डॉक्टर काबू
X
अल्ट्रासाउंड मशीन व अन्य उपकरण बरामद करने के लिए पुसिल की एक टीम आरोपियों के साथ यूपी पहुंच चुकी है। पुलिस मशीन और उपकरणों की बरामदी के बाद पूरा खुलासा करेगी।

नरेन्द्र वत्स. रेवाड़ी। यूपी में बैठकर गर्भवती महिलाओं के गर्भ में भू्रण लिंग की जांच करने के मामले में फरवरी माह में हुई दो दलालों की गिरफ्तारी के बाद धारूहेड़ा पुलिस ने अल्ट्रासाउंड केंद्र चलाने वाले व उसके सहयोगी फर्जी बीएएमएस डॉक्टर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। अल्ट्रासाउंड मशीन व अन्य उपकरण बरामद करने के लिए पुसिल की एक टीम आरोपियों के साथ यूपी पहुंच चुकी है। पुलिस मशीन और उपकरणों की बरामदी के बाद पूरा खुलासा करेगी।

स्वास्थ्य विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि भालखी निवासी संदीप और नवीन गर्भवती महिलाओं के गर्भ में शिशु लिंग की जांच कराने के धंधे को अंजाम देते हैं। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर अल्ट्रासाउंड केंद्र संचालक और उसके साथ जुड़े अन्य लोगों को काबू करने की योजना बनाई। स्वास्थ्य विभाग की पीएनडीटी टीम ने डिकॉय पेशेंट तैयार करते हुए संदीप से संपर्क किया। उसने 50 हजार रुपए में डिकॉय पेशेंट के गर्भ में भ्रूण लिंग की जांच कराने की बात कही। टीम ने फोन-पे के जरिए उसके पास 30 हजार रुपए एडवांस भेज दिए। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पुलिस की मदद से डिकॉय पेशेंट का अल्ट्रासाउंड कराने के लिए संदीप और नवीन से समय मांगा तो उन्होंने 5 फरवरी का दिन फिक्स किया। इसके बाद केएमपी के रास्ते दोनों पेशेंट और उसके साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम और पुलिस के सादी वर्दी में जवानों को लेकर बुलंदशहर ले गए। अल्ट्रासाउंड केंद्र चलाने वाला मशीन के साथ फरार होने में कामयाब हो गया था, परंतु पुलिस ने संदीप और नवीन दोनों को गिरफ्तार कर लिया था।

संचालक के साथ फंसा फर्जी डॉक्टर

थाना धारूहेड़ा पुलिस दलालों की गिरफ्तारी के बाद अल्ट्रासाउंड केंद्र संचालक को काबू करने के लिए लगातार प्रयास करती रही। आखिकार पुलिस ने यूपी के साठा निवासी केंद्र संचालक कपिल शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद इस कार्य में उसका साथ देने वाले एक फर्जी डॉक्टर हापुड़ के अछेजा निवासी मुदस्सिर सैफी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वह खुद को बीएएमएस डॉक्टर बता रहा था, परंतु जांच में वह फर्जी पाया गया है।

बुलंदशहर में पुलिस की दबिश

दोनों से पूछताछ करने के बाद पुलिस अल्ट्रासाउंड मशीन व अन्य सामान बरामद करने के लिए उन्हें यूपी लेकर गई है। पुलिस मशीन बरामदगी के बाद पूरे मामले का खुलासा करेगी। एसएचओ प्रहलाद सिंह ने बताया कि संचालक से मशीन व अन्य उपकरण बरामद करने के लिए पुलिस की टीम बुलंदशहर गई हुई है। मशीन बरामद होने के बाद इस खेल में शामिल अन्य आरोपियों के बारे में भी जानकारी हासिल की जाएगी।

Tags

Next Story