Haryana में पुलिस अफसर प्रतिदिन सुबह 11 से 12 बजे तक शिकायतें सुनेंगे

Haryana में पुलिस अफसर प्रतिदिन सुबह 11 से 12 बजे तक शिकायतें सुनेंगे
X
गृह मंत्री अनिल विज (Home Minister Anil Vij) ने पुलिस अफसरों को जनता की शिकायतें सुनने के आदेश पर अमल करने का आदेश दिया है। वहीं एसपी, डीसीपी को इस संबंध में गंभीरता से काम करने के लिए कहा गया है।

हरिभूिम ब्यूरो:चंडीगढ़

गृह मंत्री अनिल विज (Home Minister Anil Vij) ने पुलिस अफसरों को जनता की शिकायतें सुनने के आदेश पर अमल करने का आदेश (Order) दिया है। विज ने इसके लिए प्रतिदिन एक घंटे सुबह 11 से 12 बजे तक सुनवाई के लिए कहा है। एसपी, डीसीपी को इस संबंध में गंभीरता से काम करने के लिए कहा गया है। गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि गृह मंत्री बनने के बाद पुलिस अधिकारियों को एक घंटा लोगों की ग्रीवेंसज सुनने का आदेश दिया था।

विज ने कहा अभी तक भी पुलिस अधिकारी लोगों की ग्रीवेंसेज नहीं सुन रहे थे। इस बारे में हमने फीडबैक भी लिया है, अब आने वाले समय में इस काम में किसी भी तरह की बहानेबाजी नहीं चलेगी। गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि साक्षी मलिक जिस समय जीतकर आई थी, तो जहाज के बाहर कदम रखते ही ढाई करोड़ का चेक दिया गया था। साक्षी के कहने पर ही उनके दो कोच को हमने ईनाम देने का काम किया है। विज ने कहा कि साक्षी मलिक को नौकरी ऑफर की थी, उस वक्त उन्होंने कहा रेलवे में नौकरी थी उसमें प्रोमशन मिल गई है। नौकरियों के लिए नीति बनी हुई है और वैबसाइट पर अपनी काबिलियत के मुताबिक देख लें, वर्तमान में एक पारदर्शी और बेहतर नीति हमारे पास में हैं।

कांग्रेस पर बरसे विज

राहुल गांधी द्वारा सरकार पर 4 सालों में करोड़ों नौकरियां चले जाने के आरोप पर गृहमंत्री अनिल विज ने पलटवार करते हुए कहा कि यह दृष्टिकोण का फर्क है। विज ने कहा कि जिनकी सोच सकारात्मक होती है उन्हें गिलास में पानी आधा भरा हुआ दिखता है और जिनकी सोच नकरात्मक होती है उन्हें आधा खाली गिलास नजर आता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और राहुल गांधी की सोच नकरात्मक है इन्हें यही सब कुछ दिखता है । विज ने कहा कि सरकार ने देश मे 20 लाख करोड़ का इनपुट दिया वो इन्हें नजर नहीं आता है। इन्होंने कोरोना काल मे कहा था कि जो व्यापार पर असर पड़ा है उसके लिए सरकार को मदद करनी चाहिए और जीडीपी का काम से कम 6 प्रतिशत करनी चाहिए सरकार ने जीडीपी का 10 प्रतिशत मदद की है। इसके नतीजे निकलने में टाइम लगेगा, लेकिन इन्होंने कभी उसकी सराहना नहीं की। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार विकास कार्यों में लगी है, लेकिन कांग्रेस को यह दिखाई नहीं देता।

गुरुग्राम में जलभराव की रिपोर्ट मांगी

गृहमंत्री ने कहा कि गुरुग्राम में जलभराव संबंधी खबरें संज्ञान में आई हैं। विज ने कहा कि बाकी शहरों को लेकर भी मैने अफसरों से स्थिति के बारे में अपडेट लिया है। विज ने बताया कि अफसरों से इस संबंध में जवाब मांगा गया है कि निकासी क्यों नही हुई। कहां-कहां जल भराव हुआ उसकी रिपोर्ट मांगी गई है। स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना नियंत्रण के लिए उठाए जा रहे कदमों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ग्रामीण और शहरी लोगों के 850 सेंपल लिए गए हैं। विज ने कहा कि कोरोना का रिकवरी रेट अभी भी बेहतर है, साथ ही इसके लिए हमारे पास में पर्याप्त प्रबंध हैं। हालात नियंत्रण में हैं।

नकारात्मक राजनीित कर रहा विपक्ष

अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस में सकारात्मकता कभी नज़र नहीं आती है चाहे वो चाइना के बॉर्डर पर हमारे सैनिकों का संघर्ष हो, चाहे पाकिस्तान की सीमा पर खड़े होकर पाकिस्तान के दांत खट्टे किये जाएं उसके ये सबूत मांगते हैं। विज ने कहा कि ये नकारात्मकता से भरे हुए लोग हैं। ये देश का भला नहीं चाहते, बल्कि नुकसान चाहते हैं। कालांवाली में खालिस्तान का झंडा फहराने की कोशिश की गई जिस पर हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि कुछ लोगों ने कोशिश की थी उन पर मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

Tags

Next Story