पुलिस कर्मचारी ने ली 20 हजार की रिश्वत, विजिलेंस के सामने हाथ हो गए लाल

पुलिस कर्मचारी ने ली 20 हजार की रिश्वत, विजिलेंस के सामने हाथ हो गए लाल
X
रामनिवास ने पुलिस में शिकायत दी कि सेक्टर-4 चौकी का पुलिस कर्मचारी ईएचसी मनोज कुमार उससे 20 हजार रुपये की रश्वित की डिमांड कर रहा है।

करनाल। विजिलेंस टीम ने सैक्टर-4 चौकी के ईएचसी को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। डीएसपी विजिलेंस रामदत ने बताया कि सेक्टर-4 निसासी रामनिवास ने शिकायत दी कि सैक्टर-4 चौकी का पुलिस कर्मचारी ईएचसी मनोज कुमार उससे 20 हजार रूपए की रश्वित की डिमांड कर रहा है। जिसके बाद विजिलेंस टीम ने शिकायतकर्ता को कैमिकल लगे 20 हजार रुपये के नोट दिए। ड‍्यूटी मैजिस्ट्रेट के साथ विजिलेंस टीम ने मौके पर पहुंचकर रेड की और टेबल से 20 हजार रुपये बरामद हुए। उसके बाद आरोपी पुलिसकर्मी के हाथ पानी में डूबाए गए, तो पानी का रंग घुल गया। जिसके बाद टीम ने आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Tags

Next Story