झगड़े की सूचना पर पहुंचे पुलिस कर्मचारियों पर हमला, डायल 112 पीसीआर के शीशे तोड़े

झगड़े की सूचना पर पहुंचे पुलिस कर्मचारियों पर हमला, डायल 112 पीसीआर के शीशे तोड़े
X
युवकों ने गाड़ी की चाबी भी निकाल ली और पुलिस कर्मियों के साथ हाथापाई की। हाथापाई में दो पुलिस कर्मियों को चोटे आई हैं।

हरिभूमि न्यूज. कुरुक्षेत्र

गांधी नगर में एक ­झगड़े की सूचना पर कार्रवाई के लिए गई पुलिस की डायल 112 गाड़ी पर युवकों ने हमला बोल दिया और गाड़ी का शीशा तोड़ दिया। युवकों ने गाड़ी की चाबी भी निकाल ली और पुलिस कर्मियों के साथ हाथापाई की। हाथापाई में दो पुलिस कर्मियों को चोटे आई हैं। पुलिस ने डायल 112 गाड़ी के चालक शीशपाल की शिकायत पर 10-12 युवकों के खिलाफ सरकारी संपत्ती को नुकसान पहुंचाने, सरकारी ड्यूटी में बाधा डालने व मारपीट का मामला दर्ज किया है।

पुलिस को दी शिकायत में गाड़ी के चालक सिपाही शीशपाल ने बताया कि सोमवार रात्रि उनके पास मैसेज आया कि पिंकी निवासी गांधी नगर के साथ दो लड़कों ने हाथापाई की है। सूचना पाकर वे मौके पर पहुंचे और पिंकी देवी से जानकारी ली। उसी समय एकदम 10-12 नौजवान लड़के अपने अपने हाथों मे डंडे बिंडे, ईंट लेकर आ गए और आते ही डायल 112 गाड़ी पर हमला कर दिया। एक लड़के ने सिर में डंडा मारा और दूसरे ने हाथ पर चोट मारी। उनमें से एक लड़के ने गाड़ी की चाबी निकाल ली और एक लड़के ने गाड़ी में लगा शीशा भी तोड़ दिया। पुलिस कर्मियों ने इसकी सूचना थाना कृष्णा गेट में दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


Tags

Next Story