पुलिस की छापामारी : पार्किंग यार्ड में मिले 15 गौवंश, मौके से फरार हुए गौतस्कर

पुलिस की छापामारी : पार्किंग यार्ड में मिले 15 गौवंश, मौके से फरार हुए गौतस्कर
X
सिरसा रोड स्थित एक पार्किंग यार्ड में छापेमारी कर पुलिस व गौरक्षकों की टीम ने मौके से 15 गौवंश को बरामद किया, जबकि इन पशुओं को ट्रक में लोड करने की तैयारी कर रहे तस्कर मौके से भागने में कामयाब रहे। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर फरार गौतस्करों की तलाश शुरू कर दी है।

हरिभूमि न्यूज फतेहाबाद। सिरसा रोड स्थित एक पार्किंग यार्ड में छापेमारी कर पुलिस व गौरक्षकों की टीम ने मौके से 15 गौवंश को बरामद किया, जबकि इन पशुओं को ट्रक में लोड करने की तैयारी कर रहे तस्कर मौके से भागने में कामयाब रहे। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर फरार गौतस्करों की तलाश शुरू कर दी है।

जनता भवन सिरसा निवासी पंकज कुमार ने कहा कि वह स्पेशल गौरक्षा टास्क फोर्स सिरसा का सदस्य है। 4 अप्रैल की रात को उन्हें सूचना मिली कि गौतस्करों द्वारा एक ट्रक में गौवंश को ठूंस-ठूंस कर गौतस्करी के लिए फतेहाबाद के रास्ते लेकर जाया जा रहा है। दिन में पकड़े जाने के डर से इन्होंने गौवंश को सूर्या पार्किंग यार्ड, सिरसा रोड फतेहाबाद में उतारकर छिपा रखा है और देर रात अंधेरे का फायदा उठाकर ट्रक में लोड करके आगे के लिए रवाना किया जाएगा।

इस पर वह अपने साथी शिवम के साथ मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जब वे पुलिस के साथ सूर्या पार्किंग यार्ड के अंदर गए तो देखा कि वहां 15 गौवंश को बांधा हुआ था और सभी भूखे-प्यासे थे। पास में खड़े ट्रक में उन्हें लोड कर ले जाने की तैयारी थी। पुलिस को देखते ही गौतस्कर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले में गौतस्करों के खिलाफ हरियाणा गौवंश संरक्षण एवं संवर्धन एक्ट 2015 व पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Tags

Next Story