होटल में आधी रात को पुलिस की रेड, इस हालत में मिले फरीदाबाद के 24 युवक और दिल्ली की 13 युवती

फरीदाबाद। थाना कोतवाली के सामने एक बाद फिर एक सप्ताह के भीतर दूसरी बार होटल में छापेमारी ( Raid In Hotel ) कर थाना कोतवाली पुलिस ने बड़ी संख्या में युवक-युवतियों को पकड़ा है। बताया जा रहा है कि नीलम बाटा रोड स्थित श्री बाला जी होटल में शनिवार आधी रात को फरीदाबाद पुलिस ( Faridabad Police) ने यह कार्रवाई की। चार दिन पहले भी फरीदाबाद पुलिस ने नीलम बाटा रोड स्थित दा अर्बन होटल पर की छापा मारते हुए अनैतिक कार्यों में लिप्त 44 युवक- युवतियों को पकड़ा था।
पुलिस प्रवक्ता के सूबे सिंह के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र में नीलम बाटा रोड स्थित बालाजी होटल में बीती रात करीब 11 बजे छापेमारी कर कोतवाली पुलिस ने 37 लोगों को शराब पार्टी और कुछ को आपत्तिजनक हरकतें करते हुए गिरफ्तार किया है। गिरफ़्तार किए गए 37 आरोपियों में 24 युवक तथा 13 युवतियां शामिल हैं। जिसमें अरविंद, संजय, अमरजीत, मोहित, सुमित, विपिन, नवीन, सौरभ, विजय, करण, विजय, राज, आरिफ, प्रियवंत, राकेश, बलवीर, दीपक, कुणाल, राजन, अमित, वीरेंद्र, ईसरू, परवीन और हरिंदर शामिल है। आरोपी नवीन को छोडक़र सभी आरोपी फरीदाबाद ( Faridabad ) के रहने वाले हैं आरोपी नवीन दिल्ली ( Delhi ) का रहने वाला है। गिरफ्तार 13 युवतियों में से 12 युवतियां दिल्ली ( Delhi ) की एवं एक युवती यूपी ( Up) की रहने वाली है। कोतवाली थाना प्रभारी को गुप्त सूत्रों के सहायता से सूचना प्राप्त हुई थी कि होटल के अंदर कुछ युवक युवतियां अनैतिक कार्य कर रहे हैं।
कोतवाली थाना प्रभारी अर्जुन ने महिला थाना एनआईटी प्रभारी इंस्पेक्टर इंदु बाला और उनकी टीम को साथ लेकर पुलिस टीम का गठन किया और दो पुलिस कर्मियों को नकली ग्राहक बनाकर होटल में भेजा। होटल में पाया गया कि वहां पर एक पार्टी चल रही है जिसमें करीब 37 युवक-युवतियां शामिल हैं। वहां पर पार्टी कर रहे युवक-युवतियां अश्लील नाच कर रहे थे और वहां पर मौजूद दो कमरों में 4 युवक-युवतियां अश्लील हरकतें करते पाए गए। ग्राहक बनकर गए पुलिस कर्मी ने सबूत के तौर पर दिया गया 2 हजार रुपए का नोट वहां मौजूद युवती को दे दिया। इसके पश्चात इसकी सूचना थाना प्रभारी को दी गई जिसके पश्चात थाना प्रभारी ने पूरी फोर्स के साथ होटल में दबिश दे दी। इस दौरान कई युवक-युवतियां शराब के नशे में अश्लील नृत्य तथा कुछ को अश्लील कृत्य करते हुए आपत्तिजनक हालत में पाया गया।
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी विजय, वीरेंद्र और कर्ण, 3 लोगों ने मिलकर सेक्टर 16 में रहने वाले बालाजी होटल के मालिक से बालाजी होटल को पिछले दो-ढाई साल से लीज पर लिया हुआ है। आरोपी विजय और वीरेंद्र दोनों भाई हैं जिन्होंने अपने पार्टनर दोस्त करण का जन्मदिन मनाने के लिए पार्टी ( Birthday Party) ऑर्गेनाइज की थी जिसके लिए उन्होंने दिल्ली से युवतियों को बुलाया था। कानूनी प्रक्रिया पूरी करने पश्चात आरोपियों को अदालत में पेश किया गया जहां से होटल संचालक आरोपी विजय करण और दिल्ली से युवतियों को बुलाने वाली एक युवती को जेल भेज दिया और अन्य को अदालत ने जमानत पर रिहा किया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS