जुआरियों पर पुलिस की रेड : जुआ खेलते सात जुआरी गिरफ्तार, लाखों रुपये बरामद

सिरसा : सिरसा पुलिस ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर जुआ खेलते हुए सात व्यक्तियों को तीन लाख 60 हजार रुपये की जुआ राशि सहित एडिशनल अनाज मंडी सिरसा से पकड़ने में सफलता हासिल की है।
शहर थाना सिरसा प्रभारी इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान वेद प्रकाश पुत्र रणजीत सिंह निवासी गांव जोधपुरिया, विजय कुमार पुत्र निरंजन दास निवासी गांव अलीकां जिला फतेहाबाद हाल सरदूलगढ़,कृष्ण कुमार पुत्र हेमराज निवासी 112 बी ब्लॉक सिरसा, गुलशन कुमार पुत्र सुखराज निवासी एडिशनल मंडी सिरसा, बुधराम पुत्र रामचंद्र निवासी गांव करनोली जिला फतेहाबाद, राजकुमार पुत्र भगवानदास निवासी बेगू रोड सिरसा व सुभाष चंद्र पुत्र राम प्रताप निवासी ढाणी गांव जोधपुरिया जिला सिरसा के रूप में हुई है।
शहर थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया किशहर थाना सिरसा पुलिस को गश्त व चेकिंग के दौरान महत्वपूर्ण सूचना मिली कि एडिशनल अनाज मंडी सिरसा क्षेत्र में कुछ लोग इकट्ठे होकर बड़े पैमाने पर जुआ खेल रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस सूचना को पाकर शहर पुलिस ने मौके पर रेड करके जुआ खेल रहे सभी लोगों को तीन लाख 60 हजार रुपये की जुआ राशि व ताश सहित क़ाबू कर लिया। उन्होंने बताया कि पकड़े गएआरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत थाना शहर सिरसा में अभियोग दर्ज किया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS