रेवाड़ी में स्पा सेंटर पर पुलिस का छापा, 10 युवतियां और चार युवक पकड़े

रेवाड़ी में स्पा सेंटर पर पुलिस का छापा, 10 युवतियां और चार युवक पकड़े
X
छापे के दौरान पुलिस ने स्पा सेंटर से 10 युवतियों व चार युवकों को हिरासत में लिया तथा उन्हें अपने साथ जगन गेट चौकी पुलिस में ले गई। जहां युवक व युवतियां से पूछताछ की जा रही है।

हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी

मंगलवार दोपहर पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर धारूहेड़ा चुंगी स्थित एक स्पा सेंटर (Spa Center) पर छापा मारा। छापे के दौरान पुलिस ने स्पा सेंटर से 10 युवतियों व चार युवकों को हिरासत में लिया तथा उन्हें अपने साथ जगन गेट चौकी पुलिस में ले गई। जहां युवक व युवतियां से पूछताछ की जा रही है। छापे की सूचना के बाद स्पा सेंटर भूमिगत हो गया।

जानकारी के अनुसार पुलिस को धारूहेड़ा चुंगी स्थित एक स्पा सेंटर में मसाज के नाम पर देह व्यापार का धंधा चलने की सूचना मिली। जिसके बाद मंगलवार दोपहर को शहर थाना पुलिस की टीम ने स्पा सेंटर पर छापा मारा। छापे के दौरान स्पा सेंटर में 10 युवतियां व चार युवक मिले। जिनसें पूछताछ कर पुलिस देह व्यापार के धंधे से जुड़े लोगों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।


गुप्त सूचना के बाद की कार्रवाई

डीएसपी हैडक्वाटर हंसराज ने कहा कि गुप्त सूचना के बाद टीम का गठन किया गया था। छापे के दौरान 10 लड़कियों व चार लड़के मिले हैं। जिनसे पूछताछ कर देह व्यापार के रकैट से जुड़े लोगों का पत्ता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

Tags

Next Story