Police Raid : मकान से एक क्विंटल 50 किलोग्राम अवैध पटाखों का जखीरा बरामद

Police Raid :  मकान से एक क्विंटल 50 किलोग्राम अवैध पटाखों का जखीरा बरामद
X
अग्निशमन विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम ने एक मकान में छापा मारा। छापेमारी के दौरान मकान से एक क्विंटल 50 किलोग्राम वजन का अवैध पटाखों का जखीरा बरामद हुआ। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Bhiwani : अग्निशमन विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम ने कृष्ण प्रणामी मंदिर के नजदीक स्थित एक मकान में छापा मारा। छापेमारी के दौरान मकान से एक क्विंटल 50 किलोग्राम वजन का अवैध पटाखों का जखीरा बरामद हुआ। पुलिस ने अवैध पटाखों का जखीरा बरामद करके आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी कि तोशाम में स्थित कृष्ण प्रणामी मंदिर के नजदीक एक मकान में एक व्यक्ति अवैध पटाखे रखे हुए है। जिनको वह आसपास के क्षेत्र में बेच रहा है। सूचना मिलते ही संबंधित विभाग के अधिकारियों ने पुलिस के साथ संयुक्त टीम गठित की तथा आरोपी के मकान पर पहुंचे, जहां टीम को पटाखों का जखीरा मिला। तत्पश्चात टीम ने आरोपी व्यक्ति से पटाखे रखने के संबंध में लाइसेंस मांगा तो वह कोई लाइसेंस पेश नहीं कर सका। आरोपी व्यक्ति को पुलिस ने पटाखे सहित काबू कर लिया और पटाखों का वजन करवाया तो पटाखों का वजन एक क्विंटल 50 किलोग्राम पाया। पुलिस ने आरोपी व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें - Jind : रिश्वतखोर उर्जा विभाग के सहायक परियोजना अधिकारी को 6 साल का कारावास



Tags

Next Story