Police Raid : डबवाली में अवैध रूप से चल रहे ठेके पर मारा छापा, भारी मात्रा में शराब बरामद

Police Raid : डबवाली में अवैध रूप से चल रहे ठेके पर मारा छापा, भारी मात्रा में शराब बरामद
X
सदर डबवाली थाना पुलिस ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए गांव सक्ताखेड़ा क्षेत्र में अवैध रुप से शराब का खुर्दा चला रहे एक व्यक्ति को काबू किया। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की।

sirsa : सदर डबवाली थाना पुलिस ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए गांव सक्ताखेड़ा क्षेत्र में अवैध रुप से शराब का खुर्दा चला रहे एक व्यक्ति को काबू किया। उक्त व्यक्ति ने बड़े ही सहज ढंग से शराब की दुकान बना रखी थी और बेफिक्र होकर धंधे को अंजाम दे रहा था। पुलिस ने छापा मारकर भारी मात्रा में अवैध शराब को बरामद किया और आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

पुलिस टीम ने जब ठेके पर रेड की तो एक बार पुलिस को भी ऐसा लगा कि यह कोई अधिकृत ठेका हो सकता है। लेकिन जब पड़ताल की तो पता चला कि यह सब अवैध रूप से चल रहा है। सदर डबवाली थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर राजपाल ने बताया कि सदर डबवाली थाना की एक पुलिस टीम ने यहां कार्रवाई करते हुए 408 बोतल देशी, अंग्रेज़ी तथा बीयर का भंडारण बरामद कर अवैध खुर्दा चला रहे मनीष कुमार निवासी गांव लमकाणी जिला गया बिहार को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में सदर डबवाली थाना में आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

यह भी पढ़ें - Hisar : निजी स्कूल की क्लास में घुसकर युवक पर चाकू से हमला

Tags

Next Story